द बीट्स न्यूज नेटवर्क
आगरा। महिला शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रही संस्था
उदयन केयर की ओर से पांचवे इंडक्शन सेरेमनी का आयोजन 06 सितंबर को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में सुबह 11.30 बजे से किया जा रहा है।
उदयन शालिनी केयर की सलाहकार समिति के सदस्य डॉ.सुशील गुप्ता ने बताया कि उदयन शालिनी केयर
एक भारतीय संस्था है, जो समाज के कमजोर वर्ग की लड़कियों के लिए शिक्षा की व्यवस्था कर उनमें भविष्य की नई उम्मीद जगाती है। प्रत्येक वर्ष 30 शालिनी बालिकाओं का चयन कर अगले 5 वर्ष के लिए उनकी शिक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन संस्था द्वारा ही किया जाता है। आगरा चैप्टर का प्रारंभ वर्ष 2021 में हुआ है।
इसी श्रृंखला में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग, आगरा में ‘उदयन शालिनी केयर’ के पांचवी इंडक्शन सेरेमनी का आयोजन 6 सितंबर को किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. चीनू अग्रवाल (निदेशिका- फीलिंग माइंड्स) व डाॅ. किरन मोदी (संस्थापिका- उदयन केयर) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दीपक शर्मा ( ट्रस्टी – उदयन केयर) उपस्थित रहेंगे।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105