22.1 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Uncategorized

चार स्टेशनों पर लगीं 9 स्मार्ट प्लास्टिक बोतल क्रेशिंग मशीनें

📰 फिरोजपुर रेल मंडल की अनूठी पहल

अब पानी की बोतलें व साफ्ट ड्रिंक की क्रेन को आसानी से किया जा सकेगा डिस्पॉज आफ
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
फिरोजपुर, 07 सितंबर।
पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ भारत अभियान को नई गति देते हुए फिरोजपुर मंडल ने चार प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 09 अत्याधुनिक प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीनें स्थापित की हैं। यह कदम न केवल स्टेशनों की स्वच्छता बनाए रखने में सहायक होगा, बल्कि यात्रियों को भी प्लास्टिक व एल्युमिनियम कैन के सही डिस्पॉज आफ करने के लिए प्रेरित करेगा।

👉 कहां लगीं मशीनें?
अमृतसर स्टेशन – 03 मशीनें
जालंधर सिटी – 02 मशीनें
जालंधर कैंट – 02 मशीनें
लुधियाना स्टेशन – 02 मशीनें

इन मशीनों को मैसर्स रिएटमोस ने तैयार किया है, तथा मेसर्स बिरला ओपुस ने सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के अंतर्गत प्रदान किया है।

👉 मशीन की विशेषताएं
एक बार में 2.5 लीटर तक की प्लास्टिक बोतल और 1 लीटर का एल्युमिनियम कैन क्रश करने की क्षमता
1200 बोतलों की स्टोरेज क्षमता।
यात्रियों को मार्गदर्शन देने के लिए एलईडी डिस्प्ले।
पास आते ही बोतल/कैन का पता लगाने के लिए प्रोक्सिमिटी सेंसर।
मोबाइल नंबर दर्ज करने पर कूपन/डिस्काउंट ऑफर की सुविधा।

👉 रेलवे का संदेश
मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि यह पहल यात्रियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेगी और रेलवे स्टेशनों को और स्वच्छ बनाएगी। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर मंडल पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और ऐसी नवीन व्यवस्थाओं से सतत विकास को निरंतर बढ़ावा देता रहेगा।
🌿 यह पहल स्पष्ट करती है कि यदि हर नागरिक जिम्मेदारी से प्लास्टिक का सही डिस्पॉज आफ करे तो न केवल स्टेशन, बल्कि पूरा समाज प्रदूषण मुक्त हो सकता है।
———

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

आयुष अस्पताल में निशुल्क कैंप में 280 मरीजों का आयुर्वेदिक विधि से किया इलाज

The Beats

पीयू में एबीवीपी की ऐतिहासिक जीत पंजाब में राजनीति का नया लिखेगी

The Beats

केन्द्र सरकार ने पंजाब के 55 लाख लोगों का राशन बंद करने की तैयारी की

The Beats

Leave a Comment