The Beats
Image default
Events

स्कैनर पर सवाल उठाने वाले पहले खुद का स्कैन करें : सोनू सूद

स्कैनर पर सवाल उठाने वाले पहले खुद का स्कैन करें : सोनू सूद
यह समय राजनीति का नहीं पीड़ितों की मदद का है: मालविका सूद

द बीट्स न्यूज़ नेटवर्क
मोगा। मुंबई से बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए मोगा पहुंचे फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ हरजोत कमल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि जो लोग स्कैनर की बात कर रहे हैं उन्हें पहले अपना स्कैन करना चाहिए।
मोगा के बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में जाने से पहले फिल्म अभिनेता सोनू सूद एवं कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एवं मोगा विधानसभा क्षेत्र की प्रभारी उनकी बहन मालविका सूद सच्चर सोमवार की सुबह अपने निवास पर मीडिया से बात कर रही थे।
फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि पंजाब में जिस प्रकार की आपदा आई हुई है हम सबको मिलकर एक साथ लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए, जो हालत हैं वह सिर्फ तत्काल की मदद से ही ठीक नहीं होंगे बाढ़ खत्म होने के बाद भी पीड़ितों की मदद की जरूरत रहेगी।
इस मौके पर कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष मालविका सूद सच्चर से जब पूछा गया कि पंजाब में किसान बीमा योजना कांग्रेस सरकार ने लागू नहीं होने दी अगर यह लागू हो जाती तो आज किसानों को बड़ी राहत मिलती। इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता मालविका सूद ने कहा कि ये समय राजनीति करने का नहीं है।इस समय तो राजनीति से ऊपर उठकर पीड़ितों की मदद करने की जरूरत है।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

एक व्यक्ति के अपराध की आड़ में पूरे समुदाय को गलत ठहराना मानवता के खिलाफ: डॉ हरजोत

The Beats

हरियाली तीज में दिखे भारतीय परंपरा व सभ्यता के रंग

The Beats

राजिंदर सिंह डल्ला की टीम ने ढाई सौ कुंतल चारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भेजा

The Beats

Leave a Comment