द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए अब प्रवासी एकता मंच ने भी दिल खोल दिया है। प्रवासी एकता मंच के प्रतिनिधियों ने धर्मकोट के गांव संघेड़ा में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों को एक क्विंटल केले व अन्य फल के साथ ही दूध के 500 पैकेट वितरित किये।
ये राहत सामग्री प्रवासी एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय मिश्रा के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों को वितरित की गई। खास बात ये रही कि राहत सामग्री में शहर में छोटी छोटी रेहड़ियां लगाने वाले प्रवासियों ने भी योगदान किया है। योगदान करने वालों में भारी उत्साह दिखा। प्रवासी एकता मंच के अध्यक्ष विजय मिश्रा का कहना है कि काफी समय से मंच के प्रतिनिधियों की मांग आ रही थी कि दूसरे प्रदेशों से यहां रोजगार के लिए आने वालों पर जब कोई मुसीबत आती है जो पंजाबी हमेशा उनके साथ खड़े होते हैं, आज बाढ़ पीड़ियों को उनकी जरूरत है, ऐसे में वे उनकी सहायता में पीछे नहीं रह सकते हैं। लोगों में उत्साह इस कदर था कि दिन भर की मेहनत के बाद शाम तक परिवार के लिए खाना जुटाने वालों ने भी दिल खोलकर अपना योगदान किया। साथ ही भरोसा दिया कि आगे भी वे राहत कार्य में सहयोग करते रहेंगे। प्रवासी एकता मंच के प्रतिनिधियों ने गांव के पीड़ितों से बात की, उनकी समस्याएं सुनीं, ताकि पीड़ितों की जरूरत के अनुसार दोबारा उनकी सहायता की जा सके। राहत सामग्री वितरित करने वालों में विजय मिश्रा के अलावा, वीरेंद्र कुमार सिंह, रामनरेश मौर्य, अजय मौर्या, संतोष मौर्य, छोटे लाल, रविंद्र, महेंद्र कुमार,
रमेश पनवारी,रामू हलवाई, रोहित गुप्ता, रमेश गोस्वामी, प्रमोद कुमार शामिल थे।
—-
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105
