सिविल अस्पताल के बाहर दीवार के सहारे ग्रिल लगाकर लगेंगे खूबसूरत पौधे
सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन पीना ने एमएलए का किया धन्यवाद
अवैध अतिक्रमण से मिलेगी राहत, ट्रैफिक में भी होगा सुधार
एफएंडसीसी की बैठक में 20 लाख रुपये के प्रस्ताव को दी मंजूरी
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। मथुरादास सिविल अस्पताल की दीवार से सटे मेन बाजार में अब बीस लाख रुपये की लागत से ग्रिल लगाकर उसके पीछे हरे भरे पौधे लगाए जाएंगे। ताकि अस्पताल के बाहर अवैध रूप से अतिक्रमण खत्म हो सके, लोगों को ट्रैफिक में बड़ी राहत मिल सके।
नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर परवीन कुमार पीना ने इस प्रोजेक्ट को मंजूर कराने के लिए एमएलए डॉ.अमनदीप कौर को विशेष रूप से धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने जब एमएलए को ये समस्या बताई तो उन्होंने निगम के अधिकारियों को मौके पर जाकर हालातों का जायजा लेकर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया था। निगम अधिकारियों ने मौके पर जाकर प्रोजेक्ट का ड्राफ्ट तैयार किया था। उन्होंने एमएलए डॉ.अमनदीप कौर के इस प्रयास से पूरे शहर को बड़ी राहत मिलेगी, इसके लिए उनके वार्ड 38 के लोग एमएलए को सामूहिक रूप से स्वागत करेंगे।
सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन कुमार पीना ने बताया कि इसके लिए 20 लाख रुपये का प्रस्ताव नगर निगम की एफएंडसीसी की बैठक में मंजूर कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस कदम से सिविल अस्पताल आने वाले मरीजों को बड़ा सुकून भी मिलेगा। सिविल अस्पताल के आसपास ट्रैफिक में भी बड़ा सुधार हो सकेगा।
साल 2017-18 में हाईकोर्ट के आदेश पर अस्पताल की दीवार के सहारे बने खोखों को अवैध अतिक्रमण मानकर हटा दिया गया था, लेकिन बाद में फिर लोगों ने इस पर अवैध कब्जा कर ट्रैफिक के लिए गंभीर समस्या पैदा कर दी है।
अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अब एमएलए के प्रयास से नगर निगम ने महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है। जिस स्थान पर ई रिक्शा चालक व अन्य वाहन पूरे दिन अवैध कब्जा करके खड़े रहते हैं वहां अब ग्रिल लगाकर उसके अंदर खूबसूरत पौधे लगाए जाएंगे, ताकि उस स्थान न तो किसी ई रिक्शा को खड़े होने के लिए जगह मिलेगी न ही कोई अन्य वाहन खड़ा हो सकेगा।
सिविल अस्पताल में आने जाने वाले लोगों को भी काफी अच्छा माहौल मिलेगा।
नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर परवीन कुमार पीना ने बताया कि इसका 20 लाख रुपये का प्रस्ताव नगर निगम की एफएंडसीसी की बैठक में मंजूर कर लिया गया है। उन्होंने इस प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए एमएलए डॉ.अमनदीप कौर का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके वार्ड क्षेत्र में इस योजना को एमएलए डॉ.अमनदीप कौर के प्रयास से मंजूरी ही नहीं मिली है, शहर को बड़ी राहत मिलेगी। सिविल अस्पताल आने वाले मरीजों को बड़ा सुकून भी मिलेगा। सिविल अस्पताल के आसपास ट्रैफिक में भी बड़ा सुधार हो सकेगा।
सिर्फ सिविल अस्पताल के बाहर ही नहीं बल्कि देव होटल से आगे चौक शेखां की तरफ ओपन नाले को भी बंद कर वहां पाइप लाइन बिछायी जाएगी, ताकि कई दशक के नरक से इस क्षेत्र के लोगों को मुक्ति मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करने के लिए जल्द ही एमएलए डॉ.अमनदीप कौर का उनके वार्ड में जोशीला स्वागत करेंगे, क्योंकि एमएलए के इस कदम से इस क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से नरक जैसे जीवन से मुक्ति मिल सकेगी।
–
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105