22.1 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Uncategorized

पांच मंजिली जोगिंदर सिंह काम्लेक्स की 25 साल बाद लौटेगी रौनक

पांच मंजिली जोगिंदर सिंह काम्लेक्स की 25 साल बाद लौटेगी रौनक


पूरे काम्लेक्स में न लिफ्ट का था प्रावधान न ही लिफ्ट के लिए छोड़ी थी जगह
नये अध्यक्ष रमन मित्तल के प्रयास से 36 लाख से लगेगी ओपन लिफ्ट

द बीट्स न्यूज नेटवर्क (मोगा)
मोगा में करीब ढाई दशक पहले बस स्टैंड के बराबर प्राइम लोकेशन में स्थापित जोगिंदर सिंह ट्रस्ट की रौनक अब 25 साल बाद लौटेगी। ये संभव होगा नगर सुधार ट्रस्ट के वर्तमान चेयरमैन रमन मित्तल की दूरदृष्टि से।
वीर चक्र विजेता के नाम पर बने जोगिंदर सिंह काम्पलेक्स का निर्माण इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के तत्कालीन अध्यक्ष जगमोहन सिंह गिल ने कराया था। दो मंजिली बेसमेंट में बनी पार्किंग को देखें तो ये बिल्डिंग पूरी पांच मंजिल की बिल्डिंग बनी है। शहर की प्राइम लोकेशन में बनी इस बिल्डिंग 25 साल बाद भी डैड पड़ी हुई है, इसका बड़ा कारण है कि पांच मंजिली इस बिल्डिंग के लिए लिफ्ट का कोई प्रावधान तक नहीं रखा गया। जो लोग सीधे बिल्डिंग में जाना चाहते हैं तो उन्हें तीसरी मंजिल तक चढ़ना पड़ेगा, जबकि बेसमेंट
से जो लोग सीधे बिल्डिंग के टाप फ्लोर में चाना चाहेंगे उन्हें पांच मंजिल तक सीढ़ियां चढ़नी पड़ेंगी।
जोगिंदर काम्पलेक्स को बनाने वाले तत्कालीन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन व पूर्व विधान परिषद सदस्य जगमोहन सिंह गिल से लेकर अब तक करीब 10 से ज्यादा अध्यक्ष बदल चुके हैं लेकिन किसी ने भी नहीं सोचा कि आखिरकार शहर की इस प्राइम लोकेशन में लोग क्यों नहीं आना चाह रहे हैं। हालांकि पूर्व चेयरमैन विनोद बंसल ने काम्पलेक्स परिसर के ग्राउंड फ्लोर पर फूड कार्नर बनाकर कॉम्पलेक्स में रौनक लाने का प्रयास किया था लेकिन ये प्रयास भी कामयाब नहीं हो सका था। नये बने इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रमन मित्तल ने इस बिल्डिंग का निरीक्षण किया तो पाया कि पूरी बिल्डिंग में बिना लिफ्ट के लोग यहां पर अपना प्रतिष्ठान खोलने में इच्छुक नहीं है। हैरानी की बात है कि न तो जनप्रतिनिधियों ने कभी इस पर ध्यान दिया और बिल्डिंग का नक्शा तैयार करने वाले व उसे इप्रूवल देने वाले इंजीनियरर्स ने भी कई इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। लिफ्ट लगाना तो दूर की बात लिफ्ट के लिए पूरी बिल्डिंग में कोई जगह नहीं छोड़ी। अब वर्तमान अध्यक्ष रमन मित्तल के प्रयास से पंजाब सरकार ने बिल्डिंग में ओपन लिफ्ट लगाने के लिए 36 लाख रुपये की मंजूरी प्रदान की है। मंजूरी ट्रस्ट को मिल चुकी है, इसके लिए टैंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीद है कि जोगिंदर सिंह काम्पलेक्स में लिफ्ट लगने के बाद यहां की रौनक फिर से लौटेगी। साथ ही काम्पलेक्स की दो मंजिली बेसमेंट पार्किंग भी शुरू होगी, जिससे जोगिंदर सिंह चौक में पार्किंग की बड़ी समस्या का भी समाधान होगा।
————————————–
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की बालिकाओं का जलवा, 2 स्वर्ण, 1 कांस्य पदक जीता

The Beats

रेलवे में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान संकल्प के साथ शुरू

The Beats

फिरोजपुर मंडल में 43 रेलकर्मियों को सेवानिवृति उपरांत 15.74 करोड़ रुपये का भुगतान

The Beats

Leave a Comment