शिक्षक सम्मान समारोह में गूँजा गुरु वंदन, भावनाओं से सराबोर हुआ प्रिल्यूड स्कूल
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
आगरा।
“अज्ञानता के अंधकार में गुरु प्रकाश समान हैं,
जीवन को सही दिशा दिखाता गुरु का एहसास है,
गुरु का सानिध्य ही सफलता का प्रमाण है।”
इन्हीं भावपूर्ण पंक्तियों के साथ प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल प्रांगण में आज शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव तथा शैक्षणिक प्रमुख रश्मि गांधी ने राष्ट्रीय गीत और रेड कारपेट स्वागत के साथ किया। भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
समारोह में छात्रा पिया सिंह ने शिक्षक दिवस का महत्व प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई और कहा कि “विद्यार्थियों के जीवन में गुरु का स्थान अनुपम है, जो भविष्य को संवारते हैं।”
विद्यालय के शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से विभा अरोड़ा, पूर्णिमा सिंह, हेमलता अरेला, दिव्यप्रभा, सुनीता शर्मा और मोनिका सिंह को अलंकृत किया गया। वहीं, अपनी निष्ठा और परिश्रम से विद्यालय की उन्नति में योगदान देने के लिए बबिता रानी, अर्पणा सक्सेना, नरेंद्र सिंह कुशवाहा और सबीने बैजल को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित अंतरसदनीय मूक अभिनय (पैंटोमाइम) प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में चंचल गुप्ता, प्रेरणा रोहतगी और आभा पार्या उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता में फीनिक्स सदन प्रथम, पिगेसिस सदन द्वितीय, एंड्रोमेडा तृतीय और ओराॅयन चतुर्थ स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में छात्रों ने शिक्षकों के प्रति प्रेम और आदर प्रकट करने हेतु रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और मनोरंजक खेल भी प्रस्तुत किए, जिनसे समारोह में उल्लास और उमंग का संचार हुआ।
निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा –
“शिक्षक बनने का सौभाग्य ईश्वर की कृपा है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने जीवन में शिक्षकों और माता-पिता का सदैव सम्मान करें। उनके मार्गदर्शन को अपनाने से ही सफलता मिलती है।”
समारोह का संचालन अदिता, अपार, अनिरुद्ध और सृष्टि ने किया। अंत में अंशुमन ने आभार प्रकट किया। पूरे विद्यालय परिवार ने शिक्षक दिवस को अत्यंत उत्साह और भावनात्मक उल्लास के साथ मनाया।
—
The beats news network
7087570105