22.1 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Uncategorized

रेलवे न्यूज

रेलवे ने त्योहारों पर विशेष ट्रेनें चलाईं, यात्रियों को अतिरिक्त ठहराव की सुविधा

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
फिरोजपुर:आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अमृतसर–किशनगंज के बीच साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल ट्रेन और अमृतसर–जयनगर क्लोन स्पेशल के लिए अतिरिक्त स्टॉपेज की घोषणा की है।

अमृतसर–किशनगंज साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल (05733/05734)
यह ट्रेन 14 फेरों में संचालित होगी।
ट्रेन संख्या 05733 अमृतसर से 4 अक्तूबर से 15 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक शनिवार सुबह 04:25 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 17:30 बजे किशनगंज पहुँचेगी।
ट्रेन संख्या 05734 किशनगंज से 2 अक्तूबर से 13 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक गुरुवार सुबह 09:10 बजे चलेगी और 39 घंटे की यात्रा के बाद अमृतसर पहुँचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मेरठ सिटी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, कटिहार सहित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
अमृतसर–जयनगर क्लोन स्पेशल (04652/04651)
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस ट्रेन को 21 सितम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक अतिरिक्त छह स्टेशनों पर दो–दो मिनट का ठहराव दिया गया है।
ट्रेन संख्या 04652 (अमृतसर–जयनगर) को 21 सितम्बर से और ट्रेन संख्या 04651 (जयनगर–अमृतसर) को 23 सितम्बर से जालंधर छावनी, लुधियाना, फेफना, बलिया, सहतवार व बकुल्हा स्टेशनों पर ठहराव मिलेगा।
रेलवे ने उम्मीद जताई है कि इन विशेष व्यवस्थाओं से त्योहारों के दौरान यात्रियों की यात्रा और अधिक सहज एवं सुविधाजनक होगी।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल अंडर-19 बालिका वर्ग रस्साकसी में बना जिला चैंपियन

The Beats

ਗਰੀਬਾਂ ਦੇ ਡਾਕਟਰ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਹੁਣ ਪੁੱਤਰ ਵੀ ਚਲਾ ਗਿਆ….

The Beats

मोगा जिला भाजपा की बागडोर डॉ.हरजोत कमल के हाथों में

The Beats

Leave a Comment