21.6 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Events

फेसबुक पर दिव्यांग की गुहार सुन टीम मक्खन बराड़ ने कुछ ही घंटे में मदद पहुंचाई


बाढ़ के बाद सेम के पानी से घिर गया था परिवार, राशन तक नहीं पहुंच पा रहा था

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
धर्मकोट। बाढ़ के पानी से घिरे एक दिव्यांग ने वरिष्ठ अकाली नेता व पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन के पूर्व चेयरमैन बरजिंदर सिंह बराड़ मक्खन के फेसबुक पेज पर बाढ़ के पानी से घिरे एक दिव्यांग ने मदद की गुहार लगाते हुए पोस्ट की, पोस्ट देखने के साथ ही टीम मक्खन बराड़ सक्रिय हुई, कुछ ही घंटे में टीम दिव्यांग तक पहुंची और उसे राशन सामग्री के साथ ही जरूरत का हर सामान उपलब्ध कराया, साथ ही भरोसा दिया कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है, उसके घर के चारों तरफ बाढ़ के बाद बनी सेम की समस्या खत्म नहीं होती है मक्खन बराड़ की टीम उनके साथ सीधे संपर्क में रहेगी, हर संभव मदद उपलब्ध कराएंगे।

अकाली नेता बरजिंदर सिंह बराड़ मक्खन की फेसबुक पोस्ट पर एक दिव्यांग युवक ने टिप्पणी करते हुए मदद की गुहार लगाई। गांव सैद जलालपुर निवासी इस युवक ने लिखा कि नदी में पानी भरने के कारण खेतों में सेम आ गई है जिससे उसका घर पूरी तरह प्रभावित हो गया है। घर का रास्ता डूबने से परिवार बाहर नहीं जा पा रहा और राशन लाने में भी भारी दिक्कत आ रही है।
यह टिप्पणी देखते ही मक्खन बराड़ ने महज आधे घंटे के भीतर परिवार से संपर्क किया और तुरंत मदद का भरोसा दिलाया। कुछ ही घंटों में टीम मक्खन बराड़ ने उस परिवार तक मिट्टी का ट्रॉला और कई महीनों के लिए पर्याप्त राशन पहुंचाया।
इस सेवा कार्य में टीम मखन बराड़ के सक्रिय सदस्य इकबालदीप सिंह हैरी, जसवीर सिंह और दफ्तर इंचार्ज दलजीत सिंह सहित अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और परिवार को सहायता दी। अंगहीन युवक हरजिंदर सिंह ने अपने परिवार समेत धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि मखन बराड़ ने न केवल उसकी अपील सुनी बल्कि कुछ ही घंटों में मदद देकर उनका भरोसा और मजबूत किया है।
गौरतलब है कि बाढ़ की शुरुआत से ही बरजिंदर सिंह मखन बराड़ की अगुवाई में राहत सेवाएँ पूरे हलके में चलाई जा रही हैं। टीम लगातार गांव-गांव राशन, पानी, तिरपाल, पशुओं का चारा, दवाइयाँ और अन्य ज़रूरी सामान पहुँचा रही है।
मक्खन बराड़ ने कहा कि यह सेवा केवल उनकी नहीं बल्कि पूरी टीम और संगत की है, जिनके सहयोग और दुआओं से यह मुहिम चल रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जब तक बाढ़ प्रभावित परिवार पूरी तरह सुरक्षित और सुख-चैन से अपने घरों में नहीं लौट आते, तब तक टीम मखन बराड़ अपनी सेवाएँ जारी रखेगी।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

राधे राधे ट्रस्ट के रक्तदान कैम्प में 200 ने किया रक्तदान

The Beats

निवेश के मार्ग में सोच-समझकर कदम बढ़ाएं: नील पराग

The Beats

भाजपा जिला कार्यालय में सुखमनी साहिब पाठ, बाढ़ पीड़ितों की राहत व विश्व कल्याण की कामना

The Beats

Leave a Comment