🏏 इंटर जोनल गर्ल्स अंडर-19 चयन ट्रायल्स आगरा में शुरू
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
आगरा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन, की ओर से अंडर-19 प्रदेश की टीम के लिए मंगलवार से चयन ट्रायल्स शुरू प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के हाल में तैयार की गई अंतरराष्ट्रीय स्टैंटर्ड की पिच पर खेले गये। पहले ही दिन महिला खिलाड़ियों ने क्रिकेट कौशल से प्रिल्यूड स्कूल के हरी घास वाले मैदान में दर्शकों का दिल जीत लिया।
छात्राओं के इस क्रिकेट कौशल को देखने के लिए मैदान में कई रणजी व राष्ट्रीय खिलाड़ी मैदान में मौजूद थे। इंटर जोनल गर्ल्स क्रिकेट टीम 2025-26 के लिए ये चयन ट्रायल्स की शुरुआत की गई है। ट्रायल्स 17 सितंबर तक शहर के विभिन्न मैदानों पर होंगे।
प्रतियोगिता के पहले दिन टीम ए और टीम सी के बीच मुकाबला प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के मैदान पर हुआ, जबकि टीम बी और टीम डी का मुकाबला स्पोर्ट्स विजार्ड ग्राउंड पर खेला गया।
इस चयन ट्रायल्स में आगरा के अलावा हाथरस, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर और अलीगढ़ की कुल 108 महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। खिलाड़ियों को 6 टीमों में बांटा गया है, वे अपने क्रिकेट कौशल का प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रही हैं।
चयन ट्रायल्स का शुभारंभ नव-निर्मित पिच के उद्घाटन और चयन प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत के साथ हुआ। मुख्य अतिथि शहर की प्रमुख समाजसेवी डॉ. रंजना बंसल ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि
“इन युवा खिलाड़ियों में भविष्य की चैंपियन बनने की क्षमता है, बस इन्हें सही मार्गदर्शन और निरंतर समर्थन की आवश्यकता है। कठिन परिश्रम, दृढ़ता और समायोजन ही सफलता की कुंजी हैं।”
जिला क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष सुनील जोशन ने कहा कि महिला क्रिकेट के उत्थान के लिए लगातार प्रयास और नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना जरूरी है। वहीं स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने विश्वास जताया कि प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यहां की छात्राएं भविष्य में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगी।
इस अवसर पर विजय भार्गव (उपाध्यक्ष), राजेश सहगल (उपाध्यक्ष), पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज सर्वेश भटनागर, अनीस राजपूत, करन कंडोई, नेम सिंह, तूलिका कपूर, अरविंद श्रीवास्तव, गायत्री यादव, शिखा झीगंरन, अजय कर्दम, मनोज कुशवाहा, दया राजपूत, द्रवित शर्मा, नीतू सिंह, रचना समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
👉तीन दिवसीय इस चयन ट्रायल्स में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश की अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट टीम की चयन किया जाएगा।
——
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105
