जिला भाजपा के सभी मंडल स्तर पर युवाओं में खूनदान के प्रति दिखा उत्साह
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ने जिले भर में सेवा और समर्पण का अनूठा उदाहरण पेश किया। जिले के सभी मंडलों में बड़े स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कुल 75-75 यूनिट रक्तदान किया। यह आयोजन न केवल प्रधानमंत्री मोदी के जीवन को समर्पित था, बल्कि मानवता की सेवा का सशक्त संदेश भी देता है।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. हरजोत कमल तेज बुखार से पीड़ित होने के बावजूद हर मंडल में स्वयं पहुंचे और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सदैव मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं और उनके जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर इसका जीवंत प्रतीक हैं। डॉ. कमल ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य मानवता की सेवा होना चाहिए, चाहे व्यक्ति राजनीति में हो या किसी अन्य क्षेत्र में कार्यरत।
धर्मकोट विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों में संयुक्त रूप से नगर परिषद कार्यालय के सामने पब्बियां वाला मंदिर में रक्तदान शिविर लगाया गया। यहां रक्तदान करने आए कार्यकर्ताओं के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई थी। यह शिविर धर्मकोट विधानसभा क्षेत्र इंचार्ज शमशेर सिंह कैला के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।
निहाल सिंह वाला विधानसभा क्षेत्र में भी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। अजितवाल, बध नी कलां, निहाल सिंह वाला और बिलासपुर मंडलों में आयोजित रक्तदान शिविरों में कार्यकर्ताओं ने भारी उत्साह से रक्तदान किया। इन शिविरों का आयोजन जिला महामंत्री मुख्त्यार सिंह के नेतृत्व में किया गया।
बा घापुराना विधानसभा क्षेत्र में पूर्व जिला अध्यक्ष विजय शर्मा के नेतृत्व में चारों मंडलों में रक्तदान शिविर लगाए गए। कार्यकर्ताओं ने यहां भी 75-75 यूनिट रक्तदान कर मानवता की सेवा के प्रति अपने संकल्प को दोहराया और यह वचन लिया कि वे समाज की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
मोगा विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता देवप्रिय त्यागी के निर्देशन में छह मंडलों द्वारा रक्तदान शिविर लगाए गए। इनमें से तीन मंडलों ने मथुरादास सिविल अस्पताल में रक्तदान किया, जबकि एक शिविर पुराना दशहरा ग्राउंड रोड स्थित मित्तल अस्पताल में आयोजित हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों के दो मंडलों ने पार्टी जिला कार्यालय, दुन्नेके में रक्तदान शिविर आयोजित किए। इस मौके पर डॉ. हरजोत कमल ने रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया और उनके समर्पण की सराहना की।
इन शिविरों ने न केवल रक्त की आवश्यकता पूरी करने का कार्य किया, बल्कि समाज में यह संदेश भी दिया कि सच्ची राजनीति सेवा और त्याग से ही सफल होती है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए यह साबित कर दिया कि मानवता की सेवा ही जीवन का सबसे बड़ा धर्म है। डॉ. हरजोत कमल ने सभी मंडल अध्यक्षों और इस कैंप को सफल बनाने के लिए तैयारी में लगे सेवा पखवाड़ा की पूरी टीम का धन्यवाद किया।
—-
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

previous post