संभावित बीमारियों को देखते हुए मेडिकल चेकअप कैंप किये शुरू
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
धर्मकोट। सतलुज दरिया किनारे के बाढ़ प्रभावित गांवों से भले ही अब पानी उतर चुका हो, लेकिन अभी भी बाढ़ प्रभावितों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं, मुश्किल की इस घड़ी में वरिष्ठ अकाली नेता व पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन के पूर्व चेयरमैन बरजिंदर सिंह बराड़ मक्खन की टीम लगातार पीड़ितों की सेवा में लगे हुए हैं।
बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ की टीम पहले दिन से ही राहत कार्य में जुटी है। मक्खन बराड़ की टीम प्रभावित परिवारों तक राशन सामग्री, जरूरी सामान, पशुओं के लिए चारा और अन्य आवश्यक वस्तुएं लगातार पहुंचा रही है। हाल ही में गांव गट्टी जट्टा और चक्क भौरे में पशुओं का चारा लेकर पहुंचे मक्खन बराड़ ने कहा कि उनका प्रयास है कि कोई भी परिवार खुद को अकेला महसूस न करे और हर संभव मदद समय पर उन तक पहुंचे।
इस अवसर पर उन्होंने दाखा हलके के विधायक सरदार मनप्रीत सिंह अयाली का विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि अयाली ने भी बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए बड़ा योगदान दिया है। कुछ दिन पहले ही मनप्रीत सिंह अयाली की ओर से एक और ट्रक पशुओं का चारा धर्मकोट हलके के प्रभावित गांवों में भेजा गया, जिससे पशुपालकों को बड़ी राहत मिली।
मक्खन बराड़ ने कहा कि अब जब पानी घट रहा है, तो बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। इस स्थिति से निपटने के लिए उनकी टीम विशेष मेडिकल कैंप लगाकर टीकाकरण, दवाइयां और स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है, ताकि किसी भी बड़े खतरे को समय रहते रोका जा सके।
सेवा अभियान के दौरान मक्खन बराड़ के साथ गुरजीत सिंह खिंडा, निशान सिंह भोडीवाला, इकबालदीप सिंह हैरी, दलजीत सिंह, अमरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
मक्खन बराड़ ने कहा कि उनकी और उनकी पूरी टीम की हमेशा यही कोशिश रहेगी कि बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक परिवार तक तुरंत और प्रभावी मदद पहुंचे।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105