The Beats
Image default
Events

“सृष्टि के अनुरूप दृष्टि रखेंगे तो निराशा कभी नहीं मिलेगी।”


भौतिक सुख या मन की शांति? – प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में जीवन विद्या संवाद
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
आगरा। क्या असली सुख भौतिक सुविधाओं में है या फिर मन की गहराई में छिपी शांति में? इसी ज्वलंत प्रश्न को केंद्र में रखकर प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, आगरा में शनिवार को एक अनोखा संवादात्मक सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र जीवन विद्या के सूत्रधार व प्रसिद्ध मार्गदर्शक सोमदेव त्यागी ने संचालित किया। सत्र के दौरान सोमदेव के बड़े ही तार्किक व प्रेरक भरे शब्द बच्चों के दिलों में गहराई तक ही नहीं उतरे, उन्हें रिश्तों की अहमियत व जीवन के असल सुख का बोध भी हुआ।
कार्यक्रम का विषय था— “हमने बहुत कुछ पा लिया… परंतु वास्तव में क्या यह मायने रखता है?”। अपने सारगर्भित विचारों से सोमदेव ने उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को गहराई से सोचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम सुख-सुविधाओं के पीछे तो भागते हैं, परंतु सच्चा सुख तभी मिलता है जब हमारे रिश्ते संतोषजनक हों, विचार सकारात्मक हों और जीवन प्रकृति व समाज के साथ सामंजस्य में हो। उन्होंने स्पष्ट किया— “सृष्टि के अनुरूप दृष्टि रखेंगे तो निराशा कभी नहीं मिलेगी।”
25 वर्षों से जीवन विद्या से जुड़े सोमदेव ने पारिवारिक रिश्तों की कमजोर होती डोर, बच्चों को समझने की जरूरत, और आत्मविश्वास के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने समझाया कि असली सुख बाहर नहीं, बल्कि स्वयं पर विश्वास और मन की शांति में निहित है।
कार्यक्रम में मौजूद श्वेता गुप्ता (योग प्रशिक्षिका) ने कहा— “आज के दौर में ऐसे सत्रों की सबसे अधिक आवश्यकता है, तभी तनाव और अकेलेपन से मुक्ति मिल सकती है।”
स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि यह सत्र जीवन को देखने की दृष्टि बदलने वाला रहा।
अंत में मीनाक्षी चतुर्वेदी ने सभी का आभार जताया।
कार्यक्रम में अनेंद्र सिंह (कार्यक्रम प्रमुख, आकाशवाणी आगरा), श्वेता गुप्ता, शलभ गुप्ता, अरविंद श्रीवास्तव सहित अनेक विशिष्ट जन उपस्थित रहे।

जीवन विद्या संवाद का अगला सत्र आज
—-
इस जीवन विद्या संवाद का अगला सत्र 21 सितंबर, 2025 को विद्यालय परिसर में प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

100 मीटर फर्राटा रेस में सृष्टि गर्ग व यश बने चैंपियन

The Beats

नृत्य कौशल में मोगा की नन्हीं नौनिधि ने लहराया सफलता का परचम

The Beats

पूर्व पार्षद गुरमिंदर जीत सिंह बबलू आम आदमी पार्टी के बने जिला प्रवक्ता

The Beats

Leave a Comment