22.1 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Uncategorized

श्राद्ध का आज अंतिम दिन

रामगोपाल जी की पोस्ट से


पितृपक्षे समायाताः
गेहे-गेहे पितृगणाः।
तर्पणश्राद्धसन्तृप्ताः
पितृलोकं प्रयान्तु नः॥
भावार्थ👉 पितृपक्ष में, घर-घर में आए पितरों के समूह, हमारे वे पितर, तर्पण और श्राद्ध से भली भाँति तृप्त होकर हमे शुभ आशीर्वाद देकर पितृलोक को वापस लौटें। 🙏

हे परम् आदरणीय पूर्वजों……..

सात सौ वर्षों से अधिक इस्लामिक और दो सौ साल के ईसाई आक्रांताओं से संघर्ष के बाद भी आज हम सनातनी अपने हर त्यौहार मना पाते हैं…अपने देवी देवताओं की पूजा कर पाते हैं, परम्पराएँ निभा पाते है और अपने देश मे गर्व से रह पाते हैं, ये सब इसीलिए सम्भव हो पाया क्योंकि आपने तलवार के डर अथवा पैसों के मोह में अपना धर्म नहीं बदला ।
शीश कटे पर झूके नहीं , बेटों ने घास की रोटियाँ खाई पर निज गौरव और अभिमान कम न होने दिया… मलेक्ष आक्रांताओं की दासिता स्वीकार न कर बेटियों ने अपनी सभ्यता और संस्कृति की रक्षार्थ आत्म सम्मान के लिए मुँह में तुलसी पत्ती और गंगाजल रखकर जय हर का घोष करते हुए अग्नि का वरण कर लिया..जो योद्धा बन लड़े तो ऐसे की जीते जी स्वयं का श्राद्ध और तर्पण किया, हर हर महादेव… जय भवानी का जयघोष करके अंतिम सांस तक लड़ते रहे विदेशी आक्रांताओं से, बर्बर कौमो से हिंदुत्व के लिए, इस महान सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए..
हे सनातन धर्म, हिन्दुस्तान, संस्कृति और सभ्यता की रक्षा के लिए सर्वस्व समर्पित करने वाले सभी आदरणीय ज्ञात अज्ञात पूर्वजों..हम आपके गौरवान्वित वंशज आपको शत शत नमन, करते है..देह के अंतिम क्षण और अंतिम श्वास तक सदैव आपके ऋणी रहेंगे, ये #पितृपक्ष आपके अदम्य शौर्य और निःस्वार्थ भक्ति और त्याग को समर्पित…
शास्त्रों में स्पष्ट शब्दों में पितरों के पूजन, श्राद्ध, तर्पण का विधान है…यथा सम्भव उनकी स्मृति में अपने सामर्थ्य के अनुसार तीर्थ क्षेत्रों में तर्पण, ब्रम्हभोज, दान पुण्य हर हिन्दू को करना चाहिए….हमें गर्व होना चाहिये की हम विश्व की एकमात्र ऐसी महान संस्कृति का हिस्सा है जहाँ हर वर्ष पितृपक्ष के रूप में पूर्वजों का पूजन और स्मरण किया जाता है !
#पितृपक्ष

Related posts

आयुष अस्पताल में निशुल्क कैंप में 280 मरीजों का आयुर्वेदिक विधि से किया इलाज

The Beats

मल्टी डिसीप्लिनरी लर्निंग से बच्चों में व्यापक समझ करें विकसित:जितेन्द्र कर्मन

The Beats

बीए अब कंप्यूटर साइंस में होगी, डा.मानिक कालेज में एडमीशन शुरू

The Beats

Leave a Comment