नृत्य से मानसिक तनाव दूर करने के बच्चों को सिखाये गुर
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। शहीद भगत सिंह मार्केट स्थित फ्रीडम फाइटर भवन में आयोजित डांस दिवाने प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों और डांस अकादमी के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में बढ़ते मानसिक तनाव को दूर करना और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन देना था।
कार्यक्रम के संचालक एडवोकेट संजीव शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता का फाइनल राउंड था, जिसमें करीब 30 बच्चों ने हिस्सा लिया। पाँच जजों की टीम ने बच्चों की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया और विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों के रूप में नकद इनाम व ट्रॉफियां प्रदान की गईं। साथ ही सभी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार भी भेंट किए गए।
एडवोकेट संजीव शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मानसिक दबाव से मुक्त कर उनकी प्रतिभा को एक नया मंच देना है। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को आगे बठिंडा, जालंधर और दिल्ली जैसे बड़े मंचों पर प्रस्तुति का अवसर भी दिया जाएगा।
इस मौके पर कार्यक्रम में एडवोकेट संजीव शर्मा, गोपाल मित्तल, जस्सी दियोल, अशोक मोरिया, मनीष शर्मा, मैडम जशनजीत कौर वालिया, संदीप चांवड़िया, तरुण रोहतान, नवदीप शर्मा, नील शर्मा सहित बड़ी संख्या में बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद रहे।
——
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105