-देश के विभिन्न प्रांतों के विद्यार्थी अपने अपने प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर की झांकी करेंगे प्रस्तुत
-मानवीय मूल्यों, देश प्रेम व समाज के प्रति युवाओं के कर्तव्यों का अहसास कराएगा यूथ फेस्ट
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। आईएसएफ कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी में यूथ फेस्ट ‘जागृति-एक-अहसास’ का आयोजन 27 सितंबर को सुबह 10 बजे से किया जा रहा है। बहुचर्चित इस कार्यक्रम को लेकर पूरे कॉलेज कैंपस में उत्साह का माहौल नजर जा रहा है। बलदेव कृष्ण ऑडीटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल शुरू हो चुकी है।
कॉलेज के चेयरमैन प्रवीन गर्ग ने बताया कि फार्मेसी शिक्षा के क्षेत्र में देश-विदेश में अपनी पहचान बना चुके आईएफएस कॉलेज बच्चों को सिर्फ भविष्य में बेहतर कैरियर बनाने तक ही सीमित नहीं रखता है बल्कि उनका कैरेक्टर भी बनाता है, ताकि यहां से निकलने वाले बच्चे सिर्फ शैक्षिक योग्यता लेकर ही न जायें बल्कि वे मानवीय मूल्यों व संस्कारों से भरकर जायं, और राष्ट्र के काम आएं। बच्चों में यही राष्ट्रीय सोच विकसित करने के उद्देश्य से यूथ फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। कालेज में देश के विभिन्न प्रांतों से आए विद्यार्थी यूथ फेस्ट में अपने अपने प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर की झांकी प्रस्तुत करने के लिए तैयारियों में जुट गये हैं, यूथ फेस्ट में न सिर्फ देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक धरोहर की झांकी प्रस्तुत की जाएगी, बल्कि समाज व देश के प्रति हमारे कर्तव्य व फर्ज का भी अहसास कराएगा,तभी ये संभव है कि यहां से निकलने वाले बच्चों की सोच में समाज कल्याण हो, देश प्रेम हो।
पूरा आयोजन कॉलेज के डायरेक्टर एकेडमिक एवं डीन डॉ.जीडी गुप्ता के निर्देशन में चल रहा है, वे एक एक कार्यक्रम को बारीकी से चुन रहे हैं, ताकि यूथ फेस्ट बच्चों के लिए तो यादगार बने ही समाज तक मानवीय मूल्यों का बड़ा संदेश पहुंचे।
—-
द बीट्स न्यूज नेटवर्क

previous post