पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन से शुरु हुआ पखवाड़ा 2 अक्तूवर तक रहेगा जारी
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुरू किए गए देशव्यापी सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को भाजपा के दुन्नेके स्थिति जिला कार्यालय में निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया। जिसमें 200 से ज्यादा मरीजों ने मेडिकल चेकअप कराया जरूरतमंद मरीजों को मौके पर ही निशुल्क दवाएं वितरित की गई।
मोगा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मंडलों की ओर से यह मेडिकल कैंप लगाया गया जिसका उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ हरजोत कमल ने किया। इस मौके पर सेवा पखवाड़ा के मोगा विधानसभा के प्रभारी देवप्रिय त्यागी,दशहरा ग्राउंड रोड स्थित मित्तल हॉस्पिटल के डॉ संजीव मित्तल भी मौजूद रहे।
सेवा पखवाड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के मौके पर 17 सितंबर को शुरू हुआ था,जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
इस मौके पर संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ हरजोत कमल ने कहा कि सेवा पखवाड़ा राजनीति से ऊपर उठकर चलाया जा रहा है। पखवाड़ा का शुभारंभ 17 सितंबर को जिलेभर के हर मंडल में खून दान कैंप के साथ शुरू हुआ था, जिसमें युवाओं ने काफी उत्साह दिखाया था। मेडिकल चेकअप कैंप में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने उनका मेडिकल परीक्षण करने के बाद मौके पर ही दवा दीं। कैंप की सभी व्यवस्थाओं को कैंप के शहर प्रभारी देवप्रिय त्यागी ने निभाया। कैंप लगाने में मित्तल हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम में डॉ विमल कंबोज, डॉ गीतिका बजाज, जसविंदर कौर, जसविंदर सिंह मौजूद रहे।
इस मौके पर भाजपा के कैप्टन अमरजीत सिंह, जश्नप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह जीता, जतिंदर अरोड़ा, सतनाम सिंह महेश्वरी आदि उपस्थित थे।
चार स्थानों पर लगे चिकित्सा शिविर
सेवा पखवाड़ा मोगा विधानसभा प्रभारी देवप्रिय त्यागी एवं सह-प्रभारी गीता आर्य ने बताया कि चार स्थानों पर लगे कैंपों में सैकड़ों लोगों ने निःशुल्क जांच करवाई एवं दवाइयां प्राप्त कीं।
भाजपा जिला कार्यालय अमित गुप्ता, सतिंद्रप्रीत की अध्यक्षता में डॉ. संजीव मित्तल, मित्तल हॉस्पिटल, दशहरा ग्राउंड रोड की देख रख में हुआ।
प्रजापति धर्मशाला मंडल साउथ के प्रधान भूपिंदर हैप्पी की देख रेख में डॉ. सीमांत गर्ग, श्यामलाल नर्सिंग होम की टीम ने किया।
सूरज नगर शिव मंदिर, मंडल नॉर्थ के प्रधान उमाकांत राय की देख रेख में डॉ. संदीप गर्ग, गर्ग हॉस्पिटल, जीरा रोड ने आयोजित किया,
धर्मशाला मंडल ईस्ट प्रधान, अमनदीप ग्रोवर जी की देख रेख में डॉ. राकेश मोहन आर्य एवं उनकी टीम ने आयोजित किया।
विधानसभा प्रभारी देवप्रिय त्यागी ने कहा, यह हमारा सौभाग्य है कि हम प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में समाज सेवा का अवसर प्राप्त कर रहे हैं। आज चारों मंडलों में एक साथ आयोजित ये चिकित्सा शिविर ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प को साकार करते है।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105