
-हर तरफ से निराश लोग अब भाजपा को देखने लगे हैं विश्वास की नजर से:जिलाध्यक्ष
-शामिल पूर्व पंच, पूर्व सरपंच सहित क्षेत्र में अच्छा रसूख रखने वाले हैं ग्रामीण
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ.हरजोत कमल के नेतृत्व में शनिवार की देर शाम को मोगा विधानसभा क्षेत्र के गांव चड़िक में 51 परिवारों ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। भाजपा में शामिल होने वालों में गांव के नंबरदार, पूर्व पंच, सरपंच आदि ऐसे चेहरे थे, जिनका सिर्फ अपने गांव में ही दबदबा नहीं है, बल्कि वे आसपास के कई गांवों में अपना दबदबा रखते हैं, लोग उनकी बात मानते हैं।
इस मौके पर गांव में जोशीले स्वागत से गदगद भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.हरजोत कमल ने कहा कि कुछ दिन पहले जब भाजपा के केन्द्रीय मंत्री मोगा जिले के धर्मकोट क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में हालातों का जायजा लेने पहुंचे थे, उस समय कई किसान संगठनों ने भाजपा के दोनों मंत्रियों से मुलाकात की थी, उन्हें अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा था, ये साफ संकेत है कि पंजाब का अब भाजपा पर विश्वास बढ़ रहा है, उन्हें लगने लगा है कि सभी दलों को देख लिया लेकिन सिवाय आश्वासन के किसी ने पंजाब का भला नहीं किया, झूठे वादे किये, भाजपा में अब उन्हें उम्मीद की किरण दिखने लगी है। जिस तरह से गांव चड़िक में बड़ी संख्या में गांव की पूर्व पंच, सरपंच व नंबरदारों ने भाजपा के प्रति अपनी आस्था जतायी है और भरोसा दिया है कि वे अपने गांव तक ही सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि वे दूसरे गांवों में भी जाकर बताएंगे कि आखिरकार भाजपा दूसरे दलों की तुलना क्यों ज्यादा भरोसे की पार्टी है। अभी तक जितनी योजनाओं का लाभ मिल रहा है वह केन्द्र सरकार की ओर से ही मिल रहा है। किसान निधि की राशि तय समय पर किसानों के खातों में आ रही है, जबकि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने जो वादे चुनाव में किए थे, आज तक पूरे नहीं हो रहे हैं। उल्टे पंजाब सरकार के खजाने में 12000 करोड़ रुपये की राशि बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए मार्च महीने से पहले ही मौजूद थी, इसके बावजूद गांव पंचायतों के विकास के लिए आई राशि पंजाब सरकार ने वापस मंगाकर उसे बाढ़ पीड़ित राहत के लिए प्रयोग की ये गांवों के साथ अन्याय है। इस अन्याय को और ज्यादा बर्दाश्त नहीं करेंगे, पंजाब में भाजपा की सरकार लाकर इस अन्याय को हमेशा के लिए खत्म करेंगे।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.हरजोत कमल ने गांव में मिले जबरदस्त स्वागत व सम्मान के लिए उन्होंने ग्रामीणों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
–
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105


