The Beats
Image default
Events

नृत्य कौशल में मोगा की नन्हीं नौनिधि ने लहराया सफलता का परचम


सेक्रेट हार्ट स्कूल के एनुअल फंक्शन में नृत्य में मिला स्कूल में तीसरा स्थान

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। सेक्रेट हार्ट स्कूल प्राईमरी विंंग में दूसरी कक्षा की छात्रा नौनिधि स्कूल में चल रहे एनुअल फंक्शन में अपने नृत्य कौशल से सबका दिल जीतकर स्कूल में तीसरा स्थान हासिल किया। उसे स्कूल प्रिंसिपल ने पुरस्कार व सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। इससे पहले भी नौनिधि प्रदेश स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता में राज्य में पहले स्थान पर अपना स्थान बना चुकी है।
रामगंज में मनोहर किरयाना स्टोर के परिवार की बेटी नौनिधि बचपन से ही पढ़ाई के साथ ही नृत्य कला में महारत हासिल है। वह तेजी के साथ नृत्य कौशल के क्षेत्र में पूरे पंजाब में अपनी पहचान बनाती जा रही है। रामगंज स्थित रामा काम्पलेक्स में कलाकुंज स्टूडियो में नौनिधि डांस कोरियोग्राफर काजल से नृत्य की बारीकियां सीख रही थीं। अपनी सफलता के बाद स्टूडियो पहुंची नौनिधि का कलाकुंज स्टूडियो की डायरेक्टर व एंकर मिन्नी चहल व डांस कोरियोग्राफर काजल ने नौनिधि को सम्मानित करके हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

भाजपा नेता डॉ हरजोत कमल ने स्वास्थ्य व शिक्षा पर घेरा भगवंत मान सरकार को

The Beats

उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए मोगा की भावना बंसल को राज भवन में मिला सम्मान

The Beats

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ हरजोत ने दी पंजाब सरकार को नसीहत

The Beats

Leave a Comment