📰 एपीएसए लिटरेरी एंड कल्चरल फिएस्टा– 2025


गायत्री स्कूल को पहला,कर्नल्स ब्राइटलैंड को दूसरा, प्रिल्यूड को तीसरा स्थान मिला
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
आगरा। बीडी. कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शास्त्रीपुरम, में आगरा प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन (अप्सा) के सहयोग से आयोजित एपीएसए लिटरेरी एंड कल्चरल फिएस्टा – 2025 ने विद्यार्थियों की प्रतिभा, रचनात्मकता और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को एक बेहतरीन मंच प्रदान किया। पूरे आयोजन में जोश, उत्साह और रंगारंग प्रस्तुतियों का मनमोहक संगम देखने को मिला।
इस अवसर पर सीनियर वर्ग की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में गायत्री पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम को पहला, कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल को दूसरा, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल को तीसरा स्थान मिला।प्रतियोगिता में आगरा के 10 प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंच पर छात्रों की शानदार वेशभूषा, आत्मविश्वास और प्रस्तुतियों ने दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ. सुशील गुप्ता, डॉ. गिरधर शर्मा, त्रिलोकी सिंह राणा और मनीष अग्रवाल उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में मानसी आहूजा, डॉ. सुनील उपाध्याय और अर्चना गौतम शामिल रहीं, जिन्होंने प्रतिभागियों की रचनात्मकता की भरपूर सराहना की और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
🏫 प्रतिभागी विद्यालय:
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, सिम्बॉयजिया स्कूल, आगरा पब्लिक स्कूल, होली पब्लिक स्कूल, गायत्री पब्लिक स्कूल, कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल, सेंट एंड्रयूज़ स्कूल, सेंट एंड्रयूज़ पब्लिक स्कूल, सेंट सी.एफ. एंड्रयूज़ स्कूल और ऑल सेंट्स स्कूल।
🏆 प्रतियोगिता परिणाम:
प्रथम स्थान: गायत्री पब्लिक स्कूल, शास्त्रीपुरम
द्वितीय स्थान: कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल
तृतीय स्थान: प्रील्यूड पब्लिक स्कूल
सांत्वना पुरस्कार 1: ऑल सेंट्स स्कूल
सांत्वना पुरस्कार 2: सेंट एंड्रयूज़ पब्लिक स्कूल
कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं समन्वय विशाखा श्रीवास्तव व मनीषा चाहर ने किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. देवव्रत शर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. चन्द्रव्रत सरस्वत, प्रिंसिपल दीप्ति कोहली और वाइस प्रिंसिपल रिपुदमन सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
समापन पर विद्यालय परिवार ने एपीएसए के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को न केवल अपनी कला और अभिव्यक्ति दिखाने का अवसर दिया, बल्कि पारंपरिक मूल्यों और सांस्कृतिक विविधता के महत्व को भी उजागर किया।
-द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105
—


