The Beats
Image default
Events

देशभक्ति के गीतों से गूंजा प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर

अप्सा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक फिएस्टा 2025
एकल गायन प्रतियोगिता में गायत्री पब्लिक स्कूल के बच्चों का रहा दबदबा

द बीट्स न्यूज
आगरा। एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) द्वारा आयोजित साहित्यिक एवं सांस्कृतिक फिएस्टा 2025 के अंतर्गत कनिष्ठ वर्ग की एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हुआ। देशभक्ति थीम पर आधारित इस आयोजन में पूरा विद्यालय परिसर देशभक्ति के सुरों से गुंजायमान हो उठा।
प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपनी सुमधुर वाणी में राष्ट्रभक्ति के भावों को सुरों में पिरोकर प्रस्तुत किया तो श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इस आयोजन में निर्णायक मंडल के रूप में प्रसिद्ध संगीतज्ञ प्रो.(डॉ.) अमिता त्रिपाठी, संतोष कुमार कुलश्रेष्ठ एवं सागर जग्गी उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को संगीत की बारीकियों से अवगत कराया एवं गायन की गुणवत्ता को निखारने के लिए उपयोगी सुझाव भी दिए। निर्णायकों ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे मंच न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी भरते हैं।

ये रहे विजेता

🥇 प्रथम स्थान – गायत्री पब्लिक स्कूल, यूनिट दो
🥈 द्वितीय स्थान – गायत्री पब्लिक स्कूल, यूनिट एक
🥉 तृतीय स्थान – कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल
🏅 प्रथम सांत्वना पुरस्कार – दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल
🏅 द्वितीय सांत्वना पुरस्कार – सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल, कमला नगर

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने विजयी छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “गायन एक ऐसी अद्भुत कला है, जो न केवल हमारे हृदय को छूती है, बल्कि समाज को एक सकारात्मक दिशा भी देती है। अप्सा सदैव विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।” उन्होंने यह भी बताया कि अप्सा हर वर्ष लगभग 2500 से 3000 पुरस्कार एवं पदक विद्यार्थियों को प्रदान करता है।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा आराध्या सिंह एवं प्रीतिशा त्रिपाठी ने अत्यंत आत्मविश्वास व प्रभावशाली शैली में किया, जिसकी सभी उपस्थितजनों ने सराहना की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में प्रो. वेद त्रिपाठी, सौरभ कुलश्रेष्ठ, विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव, डॉ. रश्मि गांधी एवं श्री गुरुसरन सिंह आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।
——
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

ਬਰਜਿੰਦਰ ਬਰਾੜ ਨੇ ਹੜ੍ਹ ਪੀੜਤ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਵੰਡੇ ਰਾਹਤ ਸਮਾਨ, ਹੋਰ ਮਦਦ ਦਾ ਭਰੋਸਾ।

The Beats

साहित्य, कला व खेल के संगम का आगाज 3 अक्टूबर से

The Beats

मनरेगा योजना पर अफवाहें बेबुनियाद: डॉ. हरजोत कमल

The Beats

Leave a Comment