The Beats
Image default
Events

भाकियू लक्खोवाल ने किया भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.हरजोत कमल का स्वागत

भाकियू के नये कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे, डॉ.हरजोत

द बीट्स न्यूज
मोगा। भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल ग्रुप के दुननेके में बने नए ऑफिस में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ हरजोत कमल को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संबोधित करते हुए डॉ हरजोत कमल ने किसान यूनियन को भरोसा दिया कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पूरी तरह पंजाब के किसानों के साथ है, पंजाब के लोगों के साथ है। भारतीय जनता पार्टी पंजाब के विकास के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है।
डॉ हरजोत ने कहा कि ये अच्छी बात है कि पंजाब के लोगों को अब भाजपा में एक विश्वास नजर आने लगा है लोगों का ये विश्वास बीजेपी टूटने नहीं देगी। भाजपा पूरी तरह से पंजाब के साथ खड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों के हित में टैरिफ वार को लेकर अमेरिका जैसे देश के सामने झुके नहीं उन्होंने भारत के किसानों, पशुपालकों का हित ही सर्वोपरि रखा। इससे साफ है कि प्रधानमंत्री की सोच पूरी तरह से किसानों के हित में है, पंजाब के हित में है। पंजाब में भाजपा की सरकार बनती है तो यह निश्चित है कि पंजाब एक बार फिर अपने पुराने और गौरवशाली इतिहास की तरफ आगे बढ़ेगा।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन ने डॉ हरजोत कमल के दफ्तर के उद्घाटन में पहुंचने पर जोशीला स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त किया।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

आपदा में अवसर तलाश न करें सोनू सूद: डॉ हरजोत कमल

The Beats

महिला क्रिकेट को नई उड़ान देने प्रिल्यूड स्कूल पहुंची अर्जुन अवॉर्ड विजेता पूनम यादव

The Beats

शैली शाह स्मृति पंचम शैल विन अंतर्विद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू

The Beats

Leave a Comment