The Beats
Image default
Uncategorized

डायरी स्वरूप में पुरानी यादों को समेटे निमंत्रण पत्र का गणमान्यों को वितरण शुरू


-भजन संध्या ‘मन की बात सांवरे के साथ’ के आयोजन की सभी व्यवस्थाएं पूरी
-एक नवंबर को निकलेगी श्याम प्रभु की भव्य शोभायात्रा, दो को भजन संध्या
द बीट्स न्यूज
मोगा। मोगा में श्याम प्रभु खाटू वालों को समर्पित मन की बात, सांवरे के साथ के निमंत्रण पत्र आयोजकों ने शहर भर के गणमान्यों को वितरित करना शुरू कर दिया है। निमंत्रण पत्र को खूबसूरत डायरी का स्वरूप दिया गया है, जिसमें अब तक पहले हो चुके तीन आयोजनों के फोटो संजोकर पुरानी यादों को ताजा किया गया है।
भारत माता मंदिर के सामने पुरानी दाना मंडी में होने वाली भजन संध्या ‘मन की बात सांवरे के साथ’का निमंत्रण पत्र एडीशनल जिला व सेशन जज विशन स्वरूप ने दो अक्टूबर को रिलीज किया था। दो नवंबर को होने वाली भजन संध्या से एक दिन पहले 1 नवंबर को शहर के विभिन्न हिस्सों में श्याम प्रभु खाटू धाम की प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
आयोजन के मुख्य सेवादार अंकुर गुप्ता, हनी अग्रवाल, विक्की जिंदल, अंकित सिंगला, देव कुमार, गगन मित्तल, अमित सिंघल, अमित गर्ग, वरुण गुप्ता, मनोज जिंदल, कुनाल शर्मा, साहिल सिंगला, गोल्डी कंसल ने बताया कि आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्याम प्रेमियों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह का माहौल है। खास बात ये है कि आयोजन की सभी व्यवस्थाओं युवाओं के हाथों में हैं।
भजन संध्या मन की बात सांवरे के साथ में देश के प्रसिद्ध भजन गायक शुभम व रूपम (कोलकाता), सुश्री अधिष्ठा व अनुष्का (मध्य प्रदेश), मास्टर युवी चौपड़ा (यमुनानगर) व सुखदेव सांवरा श्याम प्रभु का गुणगान करेंगे। मंच संचालन राजेश गोयल (सिरसा) करेंगे।
भजन संध्या में श्याम प्रभु खाटू का भव्य दरबार सजेगा जो अलौकिक होगा, छप्पन भोगों से श्याम प्रभु का दरबार सजेगा। श्याम बाबा की रसोई का प्रसाद, पुष्प व इत्र वर्षा विशेष आकर्षण रहेंगे। श्रद्धालुओं के लिए भजन संध्या के दौरान भंडारे की व्यवस्था रहेगी।
कौन हैं श्याम प्रभु खाटू वाले

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

आयुर्वेद दिवस पर हॉर्मनी आयुर्वेदिक कॉलेज में फ़ूड एक्सपो

The Beats

The Beats

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल को एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग प्रदेश में 19वां स्थान

The Beats

Leave a Comment