The Beats
Image default
Events

आगरा की सीता ने व्यावसायिक नगरी गुड़गांव का दिल जीता

आगरा की सीता ने व्यावसायिक नगरी गुड़गांव का दिल जीता
ऐतिहासिक रामलीला में सीता की भूमिका में दिखीं आगरा की एंकर माही वी कुमार
द बीट्स न्यूज
आगरा। आगरा की सीता ने देश की प्रमुख आईटी सिटी गुरुग्राम का दिल जीत लिया। जी हां आगरा की मशहूर एंकर
एवं रंगमंच कलाकार माही वी कुमार ने गुड़गांव की रामलीला में सीता का जीवंत अभिनय कर अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्तिकेय संस्था के निदेशक, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डा. पंकज दर्पण अग्रवाल के नेतृत्व में आगरा की विख्यात मंच संचालिका, मॉडल और रंगमंच अभिनेत्री “माही वी कुमार” ने सांस्कृतिक समिति सेक्टर 14, गुड़गांव के रामलीला ग्राउंड में आयोजित एतिहासिक रामलीला में सीता के स्वरुप में अपनी अभिनय कला से पूरे शहर का दिल जीता। रामलीला में भगवान श्रीराम के किरदार में अर्शिल चिचाम’, लक्ष्मड़ बने ‘संदीप खांडे’,पल्लवी शर्मा सूपर्ण खां एवं रावण की भूमिका में गौरव गुप्ता ने जीवंत अभिनय किया। आगरा की “माही वी कुमार” इससे पहले आगरा की एतिहासिक रामलीला में भी अहिल्या, शबरी, अनुसुइया सहित कई भूमिका में ताज नगरी का दिल जीत चुकी है।
इससे पूर्व नटरांजलि थियेटर आर्ट्स की ओर से आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता में एनटीए इंटरनेशनल ताज क्वीन, बेस्ट पर्सननेलिटी का खिताब भी जीत चुकी हैं ! नटरांजलि थियेटर आर्ट्स द्वारा एंड टीवी के रियलिटी शो – ‘लव मी इंडिया फेम’ “अथर्व चतुर्वेदी” सुप्रसिद्ध बॉलीवुड संगीतकार हिमेश रेशमिया, गायक गुरु रंधावा भी मान चुके हैं & टीवी रियेलिटी शो ‘सा रे गा मा’ के प्रथम रनर अप तनमय चतुर्वेदी, टीवी रियेलिटी शो ‘सुपर स्टार’ फेम वर्षा के साथ आयोजित “बाल उत्सव” में पेंटिंग और मंच संचालन प्रतियोगिता में प्रथम पुरुष्कार हासिल कर चुकी है। मंच संचालन एवं काव्य मंच पर भी माही वी कुमार ने अपनी प्रतिभा से नई पहचान बनाई है।
2023 में ताज महोत्सव समिति द्वारा आयोजित ‘मिडनाइट फेस्ट एट सदर’ में मंच संचालन और इसी वर्ष माही ने महाकवि गोपाल दास नीरज की स्मृति में कवि सम्मेलन में देश के विश्व विख्यात कवियों की मौजूदगी में अपनी कविताओं से धूम मचाई।माही ने 2024 में ताज महोत्सव में कविता पाठ कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। इसी साल 26 जनवरी को रंगकर्मियों द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में माही ने पीयुष मिश्रा द्वारा लिखित ‘गगन दमामा बाज्यौ’ के एक छोटे से अंश पर अभिनय कर अपनी एक और नयी प्रतिभा का परिचय दिया ! इसी वर्ष ताज महोत्सव में ‘माही वी कुमार’ को मुक्ताशीय मंच पर कई बार स्थानीय कलाकारों के पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन का सुअवसर मिला ! भारतेंदु नाट्य एकेडमी, लखनऊ द्वारा आयोजित एक माह की रंगमंच कार्यशाला में नाटक अहिल्याबाई होलकर में शुरूआती मंच संचालन और कई किरदार निभाकर वाहवाही लूटी ! संगीत नाटक एकेडमी, लखनऊ द्वारा आयोजित एक माह की रंगमंच कार्यशाला में नाटक “अंधेर नगरी” में राजा के खास सिपाही की महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाकर अपनी अभिनय कला की छाप छोड़ी। माही वी कुमार वरिष्ठ रंगकर्मी अलका सिंह शर्मा की शिष्या और आगरा के विख्यात कोरियोग्राफर टोनी फास्टर की बेटी हैं।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

अतिवृष्टि से जम्मू मंडल का रेल यातायात प्रभावित, मदद के लिए जालंधर कैंट बना केंद्र

The Beats

भाकियू लक्खोवाल ने किया भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.हरजोत कमल का स्वागत

The Beats

भारी बारिश और बाढ़ में फंसे यात्रियों की मदद को जम्मू से चलाईं दो विशेष ट्रेनें

The Beats

Leave a Comment