Wednesday, Jan 7, 2026
The Beats
Image default
Events

आरएसएस का ‘दुर्गा नवमी एवं विजयादशमी उत्सव 12 को

आरएसएस का ‘दुर्गा नवमी एवं विजयादशमी उत्सव 12 को

द बीट्स न्यूज
मोगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से ‘दुर्गा नवमी’ एवं श्री विजयादशमी उत्सव का भव्य कार्यक्रम आगामी 12 अक्टूबर (रविवार) को शहीदी पार्क में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 7:30 बजे स्थानीय शहीदी पार्क, मोगा में होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. गुरप्रीत गोयल (हिंदू धर्म के प्रचारक एवं सामाजिक सेवी) शिरकत करेंगे, जबकि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संघ के प्रांत संघचालक प्रांत प्रमुख) यश गिरि वेद होंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हर वर्ष विजयादशमी पर्व को विशेष रूप से मनाता है। यह उत्सव संगठन की परंपराओं, विचारधारा और सेवा कार्यों के प्रति समाज को जागरूक करने के साथ-साथ राष्ट्रनिर्माण में जनभागीदारी के संकल्प को भी सशक्त बनाता है। इस बार संघ को 100 साल पूरे होने पर कार्यक्रम को और भी ज्यादा भव्य एवं दिव्य स्वरूप दिया गया है।
इस अवसर पर विशेष शाखा लगेगी। पथ संचलन होगा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तथा संगठनात्मक गतिविधियों के माध्यम से संघ के कार्यों का व्यापक परिचय कराया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवक, गणमान्य नागरिक और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि कार्यक्रम में भाग लेंगे।
यह पहला मौका होगा जब संघ के किसी कार्यक्रम में समाज के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

बच्चों ने दिखाया हुनर, डांस प्रतियोगिता में बिखेरे रंग

The Beats

सिविल अस्पताल के बाहर दीवार के सहारे ग्रिल लगाकर लगेंगे खूबसूरत पौधे

The Beats

कान्हा पहुंचे प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, जयकारों से गूंजा स्कूल कैंपस

The Beats

Leave a Comment