The Beats
Image default
Events

श्याम प्रभु के दूत समझ श्याम प्रेमियों से निमंत्रण स्वीकार कर रहे हैं गणमान्य

श्याम प्रभु के दूत समझ श्याम प्रेमियों से निमंत्रण स्वीकार कर रहे हैं गणमान्य


हर जगह हो रही है श्याम प्रभु की बात, आयोजकों को मिल रही नई ऊर्जा
द बीट्स न्यूज
मोगा। मन की बात सांवरे के साथ तो 2 नवंबर को होगी, लेकिन सांवरे की बात तो अभी से शुरू हो गई है, श्याम प्रभु खाटू वालों के आयोजन के निमंत्रण कार्ड बांटने जब श्याम प्रेमी निकल रहे हैं तो हर स्थान पर उन्हें श्याम प्रभु के दूत समझकर ही उनको सम्मान दिया जा रहा है, निमंत्रण कार्ड के साथ हर जगह श्याम प्रभु की बात हो रही है, ऐसा लग रहा है कि भजन संध्या में अभी कुछ दिन भले ही बाकी हों लेकिन श्याम की बात तो अभी से शुरू हो चुकी है, श्याम प्रेमियों को देख हर गणमान्य के चेहरे पर एक अजीब सी मुस्कान आ जाती है,श्याम प्रभु खाटू वालों के प्रति गणमान्यों के मन की यही भावना श्याम प्रेमियों को नई ऊर्जा दे रही है, उनका उत्साह बढ़ा रही है।
श्याम प्रेमियों की ओर से 2 नवंबर को पुरानी दाना मंडी में आयोजित की जाने वाली चौथी “मन की बात सांवरे के साथ” विशाल भजन संध्या की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र शहर के प्रमुख समाजसेवियों, धार्मिक संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों के नेताओं एवं शहरवासियों को वितरित किए जा रहे हैं।
श्याम प्रेमी अंकुर गुप्ता, गगन मित्तल, अमित सिंगला, हनी अग्रवाल, साहिल सिंगला ने बताया कि 1 नवंबर को श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की भव्य निशान व कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो पूरे शहर में श्रद्धा और उत्साह का वातावरण बनाएगी।
उन्होंने शोभायात्रा में श्याम बाबा का अलौकिक दरबार व श्रृंगार मुख्य आकर्षण रहेगा। भव्य भजन संध्या में भजन सम्राट शुभम-रूपम (कोलकाता), अधिष्ठा-अनुष्का (मध्य प्रदेश), युवी चोपड़ा (यमुनानगर) और सुखदेव सांवरा (मोगा) जैसे प्रसिद्ध भजन गायक अपनी मधुर वाणी में श्याम बाबा का गुणगान करेंगे।
इस आयोजन को लेकर शहरभर में सजावट, प्रबंध व प्रचार की तैयारियां पूरे जोश के साथ चल रही हैं।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

The Beats

मोगा की पुरानी दाना मंडी, बाग गली का एमएलए ने किया निरीक्षण

The Beats

“रंग, राग और रिदम में डूबा अप्सा फिएस्टा का ग्रैंड फिनाले “

The Beats

Leave a Comment