The Beats
Image default
Uncategorized

100 मीटर फर्राटा दौड़ में निधि ने काजल को पीछे छोड़ गोल्ड जीता

काजल को सिल्वर, अंशिका रावत को कांस्य पदक से किया सम्मानित
एथलेटिक मीट में दिखा खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
द बीट्स न्यूज,आगरा।
अप्सा खेलकूद फिएस्टा 2025 में एथलेटिक मीट  में निधि ने 100 मीटर फर्राटा रेस में काजल को पीछे छोड़कर 100 मीटर बालिका वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया, काजल को दूसरा व अंशिका रावत को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।एथलेटिक मीट की मेजबानी कर रहे प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में उत्साह और उल्लास का माहौल दिखा। स्कूल के प्रबंधक डॉ.सुशील गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास और उनके व्यक्तित्व में आत्मविश्वास, खेल भावना तथा नेतृत्व कौशल का संचार करना था।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। संचालन प्रभारी क्रीड़ा शिक्षक नरेंद्र कुशवाहा ने अप्सा अध्यक्ष एवं प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ. सुशील गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव, अतिथिगणों एवं क्रीड़ांगन में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया। इसके बाद सभी विद्यालयों की टीमें अपने-अपने ध्वज के साथ आकर्षक मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी।प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने प्रेम, सौहार्द, भाईचारे और निष्पक्ष खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई।एथलेटिक मीट में 26 विद्यालयों के लगभग 265 छात्र-छात्राओं ने चार श्रेणियों में आयोजित ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर तथा 100×4 रिले दौड़ में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।परिणाम 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग (कनिष्ठ): निधि राजपूत गोल्ड मेडल
काजल  को रजत पदक
अंशिका रावत को कांस्य पदक मिला।बालिका वर्ग (वरिष्ठ):
सारिका सिंह को गोल्ड
छवि   को सिल्वर
प्राची यादव  को कांस्य पदक मिला।बालक वर्ग (कनिष्ठ):
राधेश्याम   को गोल्ड
अभिषेक रावत   को सिल्वर
कृष्णा यादव  को कांस्य पदक मिला।बालक वर्ग (वरिष्ठ):
देवेश  को गोल्ड
तेजस्व  रजत
अंशुल यादव  को कांस्य पदक मिला।एथलेटिक मीट में विजेताओं को कुल 28 स्वर्ण, 28 रजत तथा 28 कांस्य पदकों से सम्मानित किया गया।अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा “खेल न केवल शारीरिक बल प्रदान करते हैं, बल्कि यह नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धा की भावना और आपसी सद्भाव को भी मजबूत बनाते हैं।”कार्यक्रम के सफल संचालन में नरेंद्र कुशवाहा, अभि सिरोही, काजल वासुदेव, ऋषभ गौतम, सुबोध कांत लावण्या तथा उनकी सहयोगी टीम — कपिल ठाकुर, ललित नरवार, साहिल गुर्जर, आलोक, कृष्णा, विकास, गौरव, अतुल, आयुष, हरेंद्र, अनिल, सौरभ, प्रवीन आदि का विशेष योगदान रहा। दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावकों और विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भरपूर आनंद लिया।कार्यक्रम में अप्सा के माननीय सदस्य त्रिलोक सिंह राणा, अन्मेष दयाल, डॉ. फिरोज खान, डॉ. सुशील गुप्ता, विष्णु रावत एवं अरविंद श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की शोभा को और अधिक बढ़ा दिया। इस एथलेटिक मीट ने न केवल छात्रों की खेल प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि “मेहनत, लगन और जुनून” की उस भावना को भी साकार किया, जिससे इतिहास रचा जाता है।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

डॉ.हरजोत कमल ने परमवीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिंदर सिंह को किया नमन

The Beats

बाढ़ पीड़ितों के लिए पहले चरण में 10 करोड़ की राहत देगा शिअद (पुनर)

The Beats

जगन्नाथ रथयात्रा में मुख्य अतिथि होंगी विधायक डॉ.अमनदीप कौर

The Beats

Leave a Comment