The Beats
Image default
Uncategorized

एस डी गर्ल्स स्कूल की लावाण्या शतरंज के राष्ट्रीय कैंप में चयनित


संगरूर में लगने वाले कैंप में प्रदेश के 11 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, अंतिम पांच की बनेगी टीम
द बीट्स न्यूज
मोगा। 69वां खेल प्रतियोगिता में शतरंज में एसडी गर्ल्स स्कूल की ग्यारवीं कक्षा की छात्रा लावाण्या का नेशनल शतरंज प्रतियोगिता के कैंप में चयन हुआ है। यह कैंप संगरूर में लगेगा।जिसमें पूरे पंजाब के 11 शतरंज के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें से पांच खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम में चयन किया जाएगा। छात्रा लावाण्या की उपलब्धि पर प्रिंसिपल सोनिया हर्ष ने उसे स्कूल की प्रार्थना सभा में अवार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया। स्कूल प्रबंध समिति के सदस्यों ने भी छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि लावाण्या ने पूरे स्कूल का ही नहीं बल्कि मोगा जिले का नाम गौरवान्वित किया है।
प्रिंसिपल सोनिया हर्ष ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल का विशेष महत्व है, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। खेल अनुशासन, टीम वर्क, नेतृत्व और समय प्रबंधन जैसे जीवन के कौशल सिखाते हैं। खेल तनाव को कम करने के साथ एकाग्रता व आत्मविश्वास बढ़ाने में मददगार होते हैं। यह छात्रों को स्वस्थ रहने, आत्म-सम्मान बढ़ाने और जीवन की चुनौतियों के लिए बेहतर ढंग से तैयार करने में मदद करता है।
प्रिंसिपल सोनिया हर्ष ने कहा है कि उन्हें लावाण्या के खेल कौशल पर पूरा भरोसा है वह कैंप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब की टीम में अवश्य चयनित होकर लौटेगी।
—–
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

आगरा के होनहार छात्र अविनाश व नव्य मेहरोत्रा ने मैथ्स जीनियस 2025 में रचा इतिहास

The Beats

बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आरएस डल्ला आगे आए

The Beats

राज्य की ए ग्रेड मोगा नगर निगम एक सप्ताह से बिना निगम कमिश्नर के

The Beats

Leave a Comment