

ऑस्ट्रेलिया स्टूडेंट वीजा यूनिवर्सिटी नहीं, सही दस्तावेजों पर निर्भर
द बीट्स न्यूज
मोगा। अब आस्ट्रेलिया में स्कूल में एडमीशन लेने पर भी वीजा जारी होगा। पहले सिर्फ आस्ट्रेलिया की यूनीवर्सिटी में कोर्स करने पर ही वहां का वीजा मिलता था। राइट वे एयरलिंक्स ने हाल ही में पंजाब बोर्ड 2024 की कॉमर्स की छात्रा जशनप्रीत कौर को आस्ट्रेलिया का स्टूडेंट वीजा दिलाने में कामयाबी हासिल की है। जशनप्रीत को आस्ट्रेलिया के एक कॉलेज कोर्स के लिए वीजा मंजूर हुआ है।
शिक्षा विशेषज्ञ देवप्रिय त्यागी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई स्टूडेंट वीजा की मंजूरी सिर्फ संस्थान के नाम पर नहीं, बल्कि इस बात पर निर्भर करती है कि आवेदक जीटीई (जेन्यून टेम्पररी एंट्रेंट) की शर्तों को पूरा करने वाले सही और मजबूत दस्तावेज पेश करता है या नहीं। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में एक मजबूत स्टेटमेंट ऑफ परपज (एसओपी) का विशेष महत्व है।
विदेश शिक्षा के लिए विशेष अभियान
इस मौके पर ‘राइटवे एयरलिंक्स’ ने ऑस्ट्रेलिया जाने के इच्छुक छात्रों के लिए एक विशेष अभियान की घोषणा की है। इस अभियान के तहत छात्रों को मुफ्त आईईएलटीएस/पीटीई कक्षाएं, छात्रवृत्ति और शिक्षा ऋण में सहायता और एक महीने के भीतर तेजी से जीटीई क्लीयरेंस जैसे लाभ दिए जाएंगे।
कंपनी ने यह भी दावा किया है कि जिन आवेदकों को यूके या कनाडा के वीजा नहीं मिले है, वे भी ऑस्ट्रेलिया में बेहतर अवसर तलाश कर सकते हैं। जशनप्रीत कौर केस से साफ है कि अगर दस्तावेज सही और प्रामाणिक हों और आवेदन रणनीतिक तरीके से तैयार किया गया हो, तो ऑस्ट्रेलिया में कॉलेज स्तर के कोर्सेज के लिए भी वीजा पाना संभव है।
—
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105


