The Beats
Image default
Uncategorized

ठेकेदार पर पिस्तौल तानने का मामला पहुंचा थाने में


-आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद के पति के खिलाफ पीड़ित ठेकेदार ने दी लिखित शिकायत
-बिना मंजूरी के वार्ड में काम करने से इंकार किया तो भड़क गया महिला पार्षद का पति
द बीट्स न्यूज
मोगा। नगर निगम परिसर में दिन दहाड़े नगर कौंसिल के ठेकेदार द्वारा बिना मंजूर हौद बनाने से मना करने पर धमकाने व पिस्तौल तानने का मामला अब थाने में जा पहुंचा है।
थाना सिटी-1 में दी शिकायत में ठेकेदार प्रवेश अग्रवाल उर्फ गिन्नी ने आरोप लगाया है कि वे नगर निगम परिसर में स्थित बैंक से अपने अकाउंट की स्टेटमेंट निकलवाने गये थे, जैसे ही बैंक परिसर से बाहर निकलते तो सामने एक महिला पार्षद के पति ने उन्हें कहा कि वे उसके वार्ड में हौद बना दें। इस पर ठेकेदार ने कहा कि उनके वार्ड का कोई नगर निगम से मंजूर काम ऐसा नहीं है तो जो उनके पास लंबित हो, अगर बिना मंजूर काम वे अपने स्तर पर कराते हैं तो नियमानुसार नगर निगम उसका भुगतान नहीं करेगी, ऐसे में वे तब तक कोई काम नहीं कर सकते हैं जब तक कि उसकी आधिकारिक रूप से मंजूरी न हो। इस बात पर महिला पार्षद का पति भड़क गया,उसने ठेकेदार के साथ गाली गलौज करते हुए धमकाया साथ ही अपनी रिवाल्वर निकालकर उस पर तान दी, माहौल बिगड़ते देख बैंक कर्मियों व अन्य लोगों ने किसी तरह ठेकेदार को बताया।
इस घटना के बाद नगर निगम के ठेकेदार ने सोमवार को ही शहर में सभी विकास के काम ठप कर दिये थे। मंगलवार की शाम को ठेकेदार ने थाना सिटी-1 में महिला पार्षद के पति के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।नगर निगम परिसर में सरेआम हुई इस गुंडागर्दी के मामले में मेयर बलजीत सिंह चानी का कहना है कि वे दोनों पक्षों को समझा बुझाकर समझौता करा देंगे।

गौरतलब है कि शहर में पार्षद लंबे समय से आरोप लगाते रहे हैं कि उनके वार्डों में काम नहीं हो रहे हैं, सोमवार को नगर निगम परिसर में हुई इस घटना से साफ हो गया है कि निगम परिसर में पूरी तरह नौकरशाही हाबी है। निगम हाउस की बैठकें न होने से वार्डों में होने वाले बुनियादी काम तक नहीं हो पा रहे हैं, जिससे पार्षद इस हद तक निराश हो चुके हैं कि सोमवार को एक पार्षद पति को ठेकेदार पर काम का दबाव बनाने के लिए अपनी रिवाल्वर तक ताननी पड़ी। आने वाले दिनों में ये मामला काफी तूल पकड़ सकता है वह भी ऐसे समय में जब नगर निगम के चुनाव में सिर्फ चार महीने का समय बाकी है।
थाना सिटी 1 के प्रभारी इंस्पेक्टर वरुण का कहना है कि मामले की लिखित शिकायत मिली है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ठेकेदार इस मामले में काफी आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं, उन्होंने साफ कर दिया कि आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद के पति के खिलाफ कार्रवाई होने तक नगर निगम में किसी भी प्रकार का विकास का काम नहीं करेंगे।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

धर्मकोट के बाढ़ पीड़ितों को मक्खन बराड़ की टीम ने राहत सामग्री बांटी

The Beats

जीएसटी सुधारों को जन-जन तक पहुंचाने को देवप्रिय त्यागी ने शुरू की पैदल यात्रा

The Beats

गरीबों के डॉक्टर के बाद अब बेटा भी चला गया….

The Beats

Leave a Comment