The Beats
Image default
Uncategorized

मोगा में दिखा कैप्टन अमरिंदर सिंह का फौजी अंदाज, बोले-पंजाब में फतेह करके रहेंगे

-200 से ज्यादा मोटरसाइकिल, कारों के काफिले के साथ भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे पूर्व सीएम
-मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंजाब के कल्याण व हित के लिए भाजपा का आना जरूरी
द बीट्स न्यूज
मोगा। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के केंद्रीय नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फौजी अंदाज में पूरे आत्मविश्वास भरे लहजे में कहा पंजाब में भाजपा फतेह करेगी, यह पंजाब के कल्याण के लिए, पंजाब के हित के लिए जरूरी भी है।
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार को भाजपा के जिला कार्यालय में उसी पुराने तेवर और आक्रामक अंदाज में नजर आए जैसे अपने पहले मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में हुआ करते थे। मीडिया की ओर से पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा अकाली दल या किसी और के साथ गठबंधन करना चुनाव के बाद की प्रक्रिया है, पंजाब में इस समय जिस प्रकार के हालात बन रहे हैं हो सकता है भाजपा को किसी के साथ कोई गठबंधन न करना पड़े, अकेले दम पर भाजपा राज्य में अपनी सरकार बना ले। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पुरानी आक्रामक शैली और तेवर का जिक्र करते हुए कहा कि लंबे समय तक उन्हें स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में रहना पड़ा लेकिन अब वह पूरी तरह फिट होकर राजनीति में सक्रिय हुए हैं और भाजपा की फतेह करके ही रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार मोगा में आए कैप्टन अमरिंदर सिंह का जिला भाजपा ने जिला अध्यक्ष डॉ हरजोत कमल के नेतृत्व में एक विजेता के रूप में जोशीला स्वागत किया। बुग्गीपुरा चौक से लेकर दुन्नेके स्थित भाजपा के जिला कार्यालय तक कैप्टन अमरिंदर सिंह को करीब 200 से ज्यादा स्कूटर, मोटरसाइकिल के अलावा दर्जनों कारों के लंबे काफिले के साथ भाजपा कार्यकर्ता उन्हें यहां तक लेकर आए, कैप्टन अमरिंदर सिंह का मोगा में इस प्रकार का स्वागत और एक बड़े काफिले के रूप में उनका भाजपा जिला कार्यालय में पहुंचना अपने आप में स्थानीय राजनीति के लिए एक बड़ा संदेश था। वे फरीदकोट जाते हुए मोगा में भाजपा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ हरजोत कमल के आग्रह पर रुके थे। उन्होंने मीडिया से बात करने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ खुलकर राजनीति पर चर्चा की, उन्हें बड़े ही तार्किक ढंग से बताया कि आज केंद्र और राज्य में भाजपा की क्यों जरूरत है? उन्होंने बताया कि वह सेना में रहे हैं, सेना के हालातों को बहुत अच्छे से जानते हैं। भारतीय सेना जिस रूप में आज सामने आई है वैसा पहले कभी नहीं देखा गया। पहले दूसरे देशों से सेना के लिए हथियारों को इम्पोर्ट किया जाता था आज भारत अपने देश में बने हथियार दूसरे देशों को एक्सपोर्ट कर रहा है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ही संभव हो सका है। दुनिया के देशों में भारत की ताकत और सम्मान जिस प्रकार से बढ़ा है भारत की आर्थिक समृद्धि जिस तेज गति से लिखी जा रही है, चीन को पीछे छोड़कर भारत दुनिया की तीसरी इकोनामी बना यह सब मोदी सरकार में ही संभव था। यही वह कारण हैं कि आज केंद्र में मोदी सरकार का और राज्य में भाजपा की सरकार पंजाब और देश के भले के लिए बहुत जरूरी है।
अकाली नेता मजीठिया के संबंध में पूछे गए सवाल पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा भारत में एक ही मामले में दो जांच नहीं हो सकती हैं मजीठिया के खिलाफ उनके मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में उस समय के डीजीपी ने रिपोर्ट हाईकोर्ट में बंद लिफाफे में सम्मिट कर दी थी। मामला हाईकोर्ट के पास है, ऐसे में भगवंत मान का यह कहना के नए सिरे से मजीठिया के खिलाफ जांच करेंगे एक कानून के अनुसार नहीं है। जो रिपोर्ट्स मजीठिया के खिलाफ पहले से हाई कोर्ट में बंद लिफाफे में विचाराधीन है उस पर कोई भी आदेश हाईकोर्ट ही दे सकता है, मुख्यमंत्री नहीं।
उन्होंने पंजाब में नशे के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान को दोषी ठहराते हुए कहा कि यह बहुत स्पष्ट है कि नशा पाकिस्तान से आ रहा है, पाकिस्तान भारत के साथ सीधी लड़ाई लड़ नहीं सकता है उसका एकमात्र उद्देश्य पंजाब के नौजवानों को कमजोर करना है। यही एक रास्ता पाकिस्तान के पास बचा है जिससे वह भारत को कमजोर कर सकता है इसके लिए हमारे नौजवानों को भी समझना होगा हमारे देश के राजनेताओं को भी इसके प्रति सतर्क रहना बहुत जरूरी है।
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनिल सरीन, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय शर्मा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष देवप्रिय त्यागी पूर्व सरपंच लखबंत सिंह साफूवाला आदि मौजूद थे।

सत्येन ओझा
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7987570105

Related posts

अब ऑस्ट्रेलिया में कॉलेज कोर्स के लिए भी वीजा मिलेगा:देवप्रिय त्यागी

The Beats

डॉ.हरजोत कमल ने परमवीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिंदर सिंह को किया नमन

The Beats

प्रवासी एकता मंच ने शुरू किया स्वच्छता व सुगमता अभियान

The Beats

Leave a Comment