The Beats
Image default
Events

100 मीटर फर्राटा रेस में सृष्टि गर्ग व यश बने चैंपियन


प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में अंतर्सदनीय एथलेटिक मीट में विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम

द बीट्स न्यूज
मोगा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में अंतर्सदनीय एथलेटिक मीट में 100 मीटर फर्राटा दौड़ के वरिष्ठ वर्ग में पिगैसिस सदन की सृष्टि गर्ग, बालकों में यश सिंह ने सभी प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ गोल्ड मेडल पर अपना नाम लिख दिया। आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ हुआ। विद्यालय परिसर खेल भावना और जोश से गूंज उठा जब चारों सदनों — पिगैसिस, ओरायन, एंड्रोमेडा और फीनिक्स के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। खेल शिक्षक नरेंद्र कुशवाहा ने मुख्य अतिथि डॉ. त्रिलोक सिंह राणा (निदेशक, ऑल सेंट्स स्कूल), प्रिल्यूड स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता और प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
बालक और बालिका वर्ग की विभिन्न स्पर्धाओं — 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 4×100 मीटर रिले दौड़ तथा रस्साकशी में छात्रों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया। नर्सरी से यू.के.जी. वर्ग तक के बच्चों ने फ्रॉग रेस, बनाना रेस, लेमन-स्पून रेस जैसी फन रेस में भाग लेकर सबका मन मोह लिया।

ये बने विजेता
100 मीटर दौड़ (बालिका) में कनिष्ठ वर्ग की विजेता रहीं आराध्या मुद्गल (पिगैसिस सदन), जबकि वरिष्ठ वर्ग में सृष्टि गर्ग (पिगैसिस सदन) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग में कनिष्ठ वर्ग के विजेता हर्षित पाठक (पिगैसिस सदन) और वरिष्ठ वर्ग में यश सिंह (फीनिक्स सदन) रहे।
200 मीटर दौड़ (बालिका) में अनिष्का गोयल (फीनिक्स सदन) तथा 200 मीटर दौड़ (बालक) में यश सिंह (फीनिक्स सदन) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रस्साकशी प्रतियोगिता में ओरायन सदन ने बालक और बालिका दोनों वर्गों में पहला स्थान हासिल कर मैदान में अपना दबदबा कायम रखा।
फन रेस में नर्सरी के ईशान, एल.के.जी. के नरगिस सत्संगी और कौशविक अग्रवाल, तथा यू.के.जी. की सान्वी और दिव्यांश ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सबका दिल जीता।
विभिन्न स्पर्धाओं में विजेताओं को 150 स्वर्ण, 150 रजत और 150 कांस्य पदकों से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. त्रिलोक सिंह राणा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा, “खेल न केवल शारीरिक फिटनेस का माध्यम हैं, बल्कि यह विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और टीम भावना का भी विकास करते हैं।”
कार्यक्रम के सफल संचालन में नरेंद्र कुशवाहा, अभि सिरोही, काजल वासुदेव और ऋषभ गौतम का विशेष योगदान रहा।
अंत में प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं जो विद्यार्थियों में अनुशासन, समर्पण और सहयोग की भावना का संचार करते हैं।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

आपदा में अवसर तलाश न करें सोनू सूद: डॉ हरजोत कमल

The Beats

आत्म निर्भर भारत के साथ कदम ताल का मोगा भाजपा ने लिया संकल्प

The Beats

ए़डीसी चारुमिता को चार्जशीट करने के मामले में नया मोड़

The Beats

Leave a Comment