The Beats
Events

मोगा में 25वां त्रिदिवसीय ज्ञान-भक्ति सम्मेलन 14 से

मोगा में 25वां त्रिदिवसीय ज्ञान-भक्ति सम्मेलन 14 से
भाजपा नेता देवप्रिय त्यागी होंगे विशेष अतिथि
द बीट्स न्यूज
मोगा, पंजाब। निर्धन निकेतन सत्संग मंडल, मोगा के तत्वावधान में 14 से 16 नवंबर तक आयोजित होने वाले 25वें त्रिदिवसीय ज्ञान-भक्ति सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। यह भव्य आध्यात्मिक समागम ब्रह्मलीन ऋषि केशवानंद जी महाराज के परम शिष्य योगी ऋषि रामकृष्ण जी महाराज की अध्यक्षता में संपन्न होगा।
आयोजन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करते हुए मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष का सम्मेलन विशेष रूप से भक्ति, योग और नैतिक जीवन मूल्यों पर केंद्रित रहेगा।
समाजसेवी एवं भाजपा पंजाब ट्रेड सेल के वाइस प्रधान देवप्रिय त्यागी सम्मेलन में विशेष अतिथि होंगे। रजनीश कुमार एवं सुशील ढींगरा ने उन्हें निमंत्रण पत्र सौंपा।
त्यागी के सामाजिक क्षेत्र में योगदान और सेवा भावना को देखते हुए उन्हें विशेष अतिथि बनाने का फैसला लिया।
तीन दिवसीय इस दिव्य समागम में देश के विभिन्न प्रांतों से प्रसिद्ध संत-महात्मा और आध्यात्मिक गुरु पधारेंगे, जो अपने ज्ञान, साधना और भक्ति के अमृत वचनों से श्रद्धालुओं को आलोकित करेंगे।
मुख्य वक्ताओं में स्वामी विवेक देव जी, स्वामी निष्काम देव जी (लुधियाना), महामंडलेश्वर 1008 स्वामी वेद भारती जी (लुधियाना) की परम शिष्या स्वामी अमिता भारती जी, स्वामी सुगीता भारती जी, स्वामी सुमेधा भारती जी तथा महामंडलेश्वर स्वामी कमल पुरी जी महाराज जैसी विभूतियां शामिल होंगी।
आध्यात्मिकता और नैतिक मूल्यों को समर्पित सम्मेलन की तैयारियों में जुटे
निर्धन निकेतन सत्संग मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य आधुनिक जीवन शैली में आध्यात्मिकता, सेवा और नैतिक मूल्यों के महत्व को पुनः जागृत करना है।
आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं और नगरवासियों से इस पावन ज्ञान-भक्ति सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आत्मिक लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

डॉ.संजीव सैनी के बढ़े मदद को हाथ, नेचर पार्क में प्रकृति अब और ज्यादा मुस्काएगी

The Beats

संत हरचंद सिंह लोंगोवाल की बरसी पर मोगा से बड़े जुलूस के रूप में पहुंचेंगे कार्यकर्ता:मक्खन बराड़

The Beats

अतिवृष्टि से जम्मू मंडल का रेल यातायात प्रभावित, मदद के लिए जालंधर कैंट बना केंद्र

The Beats

Leave a Comment