The Beats
Image default
NEWS

मक्खन बराड़ ने धर्मकोट के बाढ़ पीड़ितों को दिये एक एक लाख की राशि के चेक


दिखाई मानवता की मिसाल, सरकार से निराश पीड़ितों के मन में दिखी आशा की किरण
द बीट्स न्यूज
धर्मकोट। तमाम आश्वासन के बावजूद जब अभी तक सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों को अभी तक निराशा ही हाथ लगी है, ऐसे में अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन के पूर्व चेयरमैन बरजिंदर सिंह बराड़ ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए बाढ़ पीड़ित परिवारों को एक एक लाख रुपये के चेक सौंपे। चेक मिलने पर कई बुजुर्ग पीड़ितों ने बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ को गले लगाकर उन्हें दुआएं दीं।
धर्मकोट में जिस धरती पर कुछ महीने पहले जल प्रलय में बहते मकान, टूटी दीवारें, डूबे खेत और बेबसी का मंजर नजर आता था, अकाली नेता बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ उसी क्षेत्र में वीरवार को राहत के चेक लेकर पहुंचे तो लोगों की आंखों में उम्मीद के नई किरण दिखाई दी। कई परिवारों की आंखें नम थीं, आंसुओं में दर्द से ज्यादा भविष्य के प्रति विश्वास झलक रहा था।
इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल पुनर-सुरजीत के महासचिव और हलका इंचार्ज बरजिंदर सिंह बराड़ मक्खन ने कहा कि बाढ़ के पहले दिन से ही बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में पार्टी के सेवादार लोगों की सेवा में डटे रहे।
उन्होंने बताया, “हमने हरा चारा, फीड, राशन और आवश्यक सामग्री घर–घर पहुंचाई। वह समय अत्यंत पीड़ादायक था—लोगों के पास न खाना था, न रहने को जगह—लेकिन हमारे सेवादारों ने कभी सेवा का काम रुकने नहीं दिया।”
बराड़ ने बताया कि अमरिंदर सिंह लिबड़ा और हरजीत सिंह ऑस्ट्रेलिया के सहयोग से दिए जा रहे ये एक-एक लाख रुपये के चेक प्रभावित परिवारों के लिए पुनर्निर्माण का अहम कदम हैं।
उन्होंने कहा, “ये चेक केवल आर्थिक मदद नहीं, बल्कि उनके जीवन में भरोसा और आत्मविश्वास लौटाने का प्रयास हैं। हम हर बाढ़ प्रभावित परिवार के साथ पहले भी खड़े थे, आज भी हैं, और आगे भी हर संभव सहायता जारी रखेंगे।”
कार्यक्रम में महिंदर सिंह फतेहगढ़ पंजतूर, नंबरदार नछत्तर सिंह ढोलणियां, मेजर सिंह राऊवाला, इकबालदीप सिंह हैरी, जसवीर सिंह सैद जलालपुर, डॉ. गुरनाम सिंह खालसा, डॉ. जतिंदर सिंह गिल सहित कई गांवों के प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
अकाली नेताओं ने एक स्वर में कहा कि बाढ़ ने भले ही बहुत कुछ छीन लिया हो, लेकिन मानवता, हौंसला और आपसी भरोसा आज भी पहले जितना मजबूत है। उन्होंने कहा कि जब तक उजड़े हुए परिवार पूरी तरह अपने पैरों पर खड़े नहीं हो जाते, तब तक सेवा और सहयोग की यह कड़ी किसी भी हाल में नहीं टूटेगी।

——–
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

चंडीगढ़ विवाद पर डॉ.हरजोत कमल ने केन्द के फैसले का किया स्वागत

The Beats

जिला परिषद चुनाव में भाजपा की बनने लगी लोक लहर

The Beats

डॉ ध्रुव गुप्ता ने मेडिकल इंट्रेस टेस्ट में ऑल इंडिया 93 रैंक हासिल किया

The Beats

Leave a Comment