Wednesday, Jan 7, 2026
The Beats
Image default
NEWS

मोगा के सोनू नुसरत का लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

दिल्ली में भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री रामदास अठावले ने पुरस्कार देकर सोनू को अंलकृत किया
उस्ताद नुसरत फतेह अली की गजलों के मूल व प्रामाणिक रिकार्ड के संग्रह के लिए मिला ये सम्मान

द बीट्स न्यूज
मोगा। देश जब संविधान दिवस मना रहा था, तब मोगा के चर्चित युवक सोनू नुसरत को देश की राजधानी दिल्ली में भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री रामदास अठावले उन्हें लंदन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सोनू का नाम दर्ज होने पर उन्हें इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित कर रहे थे। उस्ताद नुसरत फ़तेह अली खान साहब की मूल सीडी, उनके पहले से लेकर अंतिम गाने, पुस्तकों के संग्रह के लिए ये
दुनिया का प्रतिष्ठित अवार्ड दिया गया।
दिल्ली से मोगा में वापस अपने घर लौटने पर सोनू नुसरत ने ये अवार्ड अपनी मां सुदेश रावल को समर्पित किया। सोनू नुसरत ये अवार्ड पाकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि इस प्रकार का सम्मान और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।
सोनू नुसरत के पास उस्ताद नुसरत फ़तेह अली खान साहब की मूल सीडी, ऑडियो कैसेट, डीवीडी, वीएचएस, विनायल, अख़बारों की मूल कटिंग्स और 1994 से 2024 तक की किताबों का दुनिया का सबसे बड़ा और प्रमाणित संग्रह है। इस रिकॉर्ड के लिए बीते तीन महीनों से उनकी गूगल और यूट्यूब पर उपलब्ध जानकारी की गहन पड़ताल की जा रही थी। सत्यापन के बाद उन्हें आधिकारिक रूप से चयनित किया गया।
नुसरत सोनू का कहना कि यह सब “नानक पातशाही जी की कृपा, “दोस्तों–वीरों की दुआओं” का नतीजा है। उन्होंने यह भी बताया कि गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम से भी उनकी मुलाकात बेहद सकारात्मक रही है, इस मुलाकात में उन्हें आगे की प्रक्रियाओं के लिए मार्गदर्शन मिला है, ताकि गुनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी वे शामिल होने के लिए दावेदारी करेंगे।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रामदास अठावले ने सोनू नुसरत को सम्मानित करते हुए उनकी लगन और समर्पण की सराहना की।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

अंग्रेजी विषय के शिक्षकों ने सीखी बच्चों की प्रतिभा पहचानकर उसे निखारने की कला

The Beats

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में क्रिसमस दिवस पर आनंद, संगीत व संस्कारों का संगम

The Beats

प्रवीन कुमार पीना दूसरी बार बने नगर निगम के कार्यकारी मेयर

The Beats

Leave a Comment