
मून इंटर स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग
द बीट्स न्यूज
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की क्रिकेट टीम ने पहले ही दिन दमदार शुरुआत करते हुए भारतीय विद्यापीठ को 10 विकेट से मात देकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बेहतरीन तालमेल ने इस जीत को यादगार बना दिया।
स्वर्गीय सुरेश चंद्र विभव की स्मृति में आयोजित मून इंटर स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग का शुभारंभ गुरुवार को शानदार अंदाज में हुआ।
विभव परिवार की ओर से सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहन देने की कड़ी में शुरू की गई यह लीग इस वर्ष भी उत्साह और प्रतिस्पर्धा की नई लहर लेकर आई है। टूर्नामेंट 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 10 प्रमुख स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
पहले दिन खेले गए दो मुकाबलों में दर्शकों ने बेहतरीन प्रदर्शन देखा। पहला मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल और आगरा पब्लिक स्कूल के बीच हुआ, जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल ने शानदार खेल दिखाते हुए आगरा पब्लिक को 157 रनों से हराया।
दूसरे मुकाबले में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की टीम विजेता बनी।
टूर्नामेंट में विजेता टीम को 31 हजार रुपये तथा उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को भी सम्मानित किया जाएगा।
पहले दिन के दोनों मैच में
मैन ऑफ द मैच ध्रुव व आरव जुरैल रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती शारदा गुप्ता और महेश चंद्र शर्मा उपस्थित रहे। दोनों ने विजेता टीमों को सम्मानित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर सुमित विभव, समीर गुप्ता, राजीव दीक्षित, राहुल पालीवाल, पराग गौतम, अजय कदम, मेहुल गुप्ता, एस. के. सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
–
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105


