Wednesday, Jan 7, 2026
The Beats
Image default
Uncategorized

एचडीएफसी बैंक शाखा में लगे कैंप में 31 ने किया रक्तदान


मानवता की सेवा में बैंक इंडस्ट्रीज का उतरना सराहनीय कदम:मालविका सूद
द बीट्स न्यूज
मोगा। एचडीएफसी बैंक लिमिटेड की ओर से देशव्यापी रक्तदान कैंप की कड़ी में मोगा में एचडीएफसी बैंक की जीटी रोड स्थित मोगा शाखा परिसर में लगाये गये कैंप में 31 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों व ग्राहकों ने किया।
कैंप में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता मालविका सूद सच्चर थीं, उन्होंने रक्तदाता को बैज लगाकर शिविर का शुभारंभ करते हुए बैंक के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि बैकिंग इंडस्ट्रीज में भी समाज के लिए मानवता की भलाई के लिए इस प्रकार के प्रयास करता है तो ये सराहनीय कदम है।
इस मौके पर बैंक के कलस्टर हैड रजत गुलाटी ने बताया कि वर्ष 2007 से बैंक देशभर में निरंतर रूप से रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, मोगा शाखा ने बैंक परिसर में प्रेरणादायी रक्तदान शिविर लगाया।
इस मौके पर बैंक के एएसएम रजत गुलाटी, ब्रांच मैनेजर नवदीप भारद्वाज, विकास मंगला, जयपाल कंसल और मनीष कुमार ने शिविर के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बैंक के ब्रांच मैनेजर नवदीप भारद्वाज ने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों की समय पर सहायता सुनिश्चित करना है। मोगा में आयोजित यह शिविर सफल रहा और बड़ी संख्या में लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया।

-द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

ठेकेदार पर पिस्तौल तानने का मामला पहुंचा थाने में

The Beats

अब ऑस्ट्रेलिया में कॉलेज कोर्स के लिए भी वीजा मिलेगा:देवप्रिय त्यागी

The Beats

चंडीगढ़ में हुआ हीरो एशिया कप 2025 ट्रॉफी का अनावरण, राजगीर करेगा मेजबानी

The Beats

Leave a Comment