The Beats
Image default
Uncategorized

पंजाब भर में शिवसेना का त्रिशूल मार्च 28 दिसंबर से


-आतंकवाद पीड़ित 35 हजार हिंदुओं को इंसाफ दिलाने के लिए शुरु होगी त्रिशूल यात्रा
-हिंदू मंदिर एक्ट बनाने की मांग, प्रखर हिंदूवादी नेता विकास कपूर बने प्रदेश महासचिव
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
शिवसेना हिंदुस्तान के प्रमुख पवन कुमार गुप्ता ने कहा है कि आतंकवाद पीड़ित हिंदुओं को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर दिसंबर माह में राज्य भर में त्रिशूल मार्च निकाले जाएंगे।
रविवार को मोगा में रेड सफायर इमीग्रेशन के ऑफिस में मीडिया से बात करते हुए शिवसेना हिंदुस्तान के प्रमुख पवन कुमार गुप्ता ने ये बात कही, साथ ही हिंदू मंदिर एक्ट बनाने की मांग करते हुए केन्द्र सरकार को भी सीधे शब्दों में चेतावनी दी कि अगर पंजाब में भाजपा हिंदुओं को अनदेखा करती है तो वह पंजाब में सरकार बनाने के सपने देखने बंद कर दे। इस मौके पर समाजसेवी व गौ सेवक विकास कपूर को शिवसेना हिंदुस्तान का प्रदेश महासचिव नियुक्त कर उन्हें शिवसेना प्रमुख ने सिरोपा देकर सम्मानित किया।
शिवसेना प्रमुख पवन गुप्ता ने कहा कि पंजाब के 35 हजार आतंकवाद पीड़ित हिंदुओं को ना तो अभी तक मुआवजा जारी किया गया है तथा ना ही उन्हें किसी अन्य तरह की सहायता ही दी गई है। जिसके चलते समूह हिंदुओं में भारी रोष है। केन्द्र सरकार ने 84 के सिख पीड़ितों को इंसाफ दिया है, इसके लिए स्वागत करते हैं लेकिन हिंदुोओं की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जा सकती है, बसों से हिंदुओं को उतारकर गोलियों मारकर उनकी निर्मम हत्या पंजाब के काले दौर में की गई थी, इसे कैसे इतिहास भुला सकता है, इसकी चर्चा तक नहीं होती है जब हिंदुओं का आक्रोश स्वाभाविक है।
उन्होंने पंजाब में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि राज्य में गैंगस्टरों तथा नशों का नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है। जिससे पंजाब के लोग भय में हैं, पवन गुप्ता ने कहा कि 28 दिसंबर से मोहाली से राज्य स्तरीय त्रिशूल मार्च निकाला जाएगा। जो विभिन्न इलाकों से होते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान के निवास स्थान पर पहुंचकर समाप्त होगा। इसके लिए प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि1984 के दौरान मारे गए हिंदुओं को इंसाफ न दिलाने के साथ-साथ हिंदू वर्ग की अनदेखी करने वाली सरकार कभी भी सत्ता में सफल नहीं हो पाई है।
वे त्रिशूल मार्च को लेकर मोगा और फरीदकोट के दौरे पर थे। शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता ने कहा कि पंजाब में लगभग हर सरकार हिंदुओं से सौतेला व्यवहार कर रही है, पंजाब में व्यापारी वर्ग में 95 प्रतिशत हिंदू हैं। फिर भी हिंदुओं को नजरअंदाज किया जा रहा है ,उन्होंने कहा कि आए दिन पंजाब में होने वाले गैगवार, रंगदारी ,रेप की घटनाएं व्यापारियों में दहशत का माहौल पैदा कर रहा है।
मोगा में आरएसएस की शाखा पर बर्बर हमला हुआ था। मलोट ,श्री मुक्तसर साहिब और फिरोजपुर में भी हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। जबकि सत्ताधारी सरकारें हिंदुओं की आंखों के आंसू पोंछने का काम नहीं कर रही है, आतंकवाद पीड़ित 35 हजार हिंदुओं को मुआवजा न देना ये गंभरी विषय है।
पिछले 10 वर्षों से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी हुई है, लेकिन फिर भी हिंदुओं को कोई राहत नहीं मिली।इन्हीं बिंदुओं के प्रति ध्यान आकर्षित करने के लिए 28 दिसंबर से प्रदेश भर में
त्रिशूल मार्च निकालने का फैसला लिया है।
त्रिशूल मार्च हर जिले में निकाला जाएगा ,जिसका मुख्य मकसद हिंदुओं को जागृत करना होगा,इस मौके पर चुने गए नव नियुक्त पंजाब महासचिव विकास कपूर ने कहा कि उनका जो जिम्मेदारी मिली है
उसे पूरी ईमानदारी से सक्रियता से निभायेंगे।
इस मौके पर शिवसेना हिंदुस्तान के पंजाब महासचिव कृष्ण शर्मा,लेबर सेल के अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ,बाबा शिवम शर्मा राष्ट्रीय प्रचारक श्री राम हनुमान सेवादल मनदीप शर्मा प्रधान महिला सेना, उपाध्यक्ष पंजाब रामबचन राय, गगन नौहरिया, खेमचंद,जिला प्रधान महिंदर पाल,व्यापार विंग के जिला प्रधान कुनाल अरोड़ा,सुशील मिड्डा,सौरव गोयल,मनप्रीत सिंह, गौवंश सेवा समिति दीपक कुमार,सनातन सेवा समिति राजकुमार ग्रोवर,विजय कुमार धवन,राजीव धवन,राजकुमार बहल,मोहित सौदा, करण सारसर,सौरव कपूर,हैप्पी,राहुल राय,काजल कपूर,शशि ग्रोवर,ऋषिता कपूर,हरमन धालीवाल,प्रिया शर्मा,रितिका ग्रोवर,अर्शदीप सिंह आदि मौजूद थे।
——
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

भाजपा ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया,विजेताओं का किया सम्मान

The Beats

श्राद्ध का आज अंतिम दिन

The Beats

जालंधर कैंट-होशियारपुर के बीच अब 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी

The Beats

Leave a Comment