

कोर एरिया में रहने वालों को जमीनों की खरीब व बिक्री के लिए एनओसी नहीं लेनी पड़ेगी
द बीट्स न्यूज
मोगा। मेयर प्रवीन कुमार पीना मेयर पद संभालने के साथ ही एक्शन मोड पर आ गये हैं, नगर निगम के परिसीमन के दौरान उन्होंने निगम का कोर एरिया बढ़ाकर शहरवासियों को बड़ी राहत दी है। कोर एरिया के निवासियों को अपनी जमीन, दुकान या मकान बेचने के लिए एनओसी नहीं लेनी पड़ेगी। मेयर कार्यालय से कोर एरिया का ड्राफ्ट तैयार कर बिल्डिंग ब्रांच को भेज दिया गया है। बिल्डिंग ब्रांच परीक्षण करने के बाद इस ड्राफ्ट को अंतिम रूप देगा।
गौरतलब है कि शहर में अभी भी कोर एरिया था, लेकिन स्थिति स्पष्ट न होने के कारण जमीन, मकान व दुकानों की खरीद फरोख्त के लिए कोर एरिया में भी एनओसी मांगी जा रही थी, जिससे लोगों को न सिर्फ आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था, बल्कि अपनी ही जमीनों को बेचने के लिए तहसील से लेकर नगर निगम के दफ्तरों के कई कई चक्कर लगाने पड़ते थे। मेयर प्रवीन कुमार कहना है कि निगम क्षेत्र में बढ़े कोर एरिया का फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर उसकी सभी सीमाएं तहसील ऑफिस को भेजी जाएंगी, इसके बाद भी कोर एरिया में जमीनों की बिक्री के लिए तहसील में एनओसी की मांगी गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का निगम हाउस में प्रस्ताव पास किया जाएगा, ताकि शहर वासियों को कोर एरिया में होते हुए भी जमीनों की खरीद व बिक्री में परेशानी का सामना न करना पड़े।
मेयर प्रवीन कुमार पीना का कहना है कि विधायक डॉ.अमनदीप कौर अरोड़ा के साथ उनकी शहर की बेहतरी के लिए गंभीर चर्चा हुई है, शहर की बेहतरी के लिए जो भी संभव होगा किया जाएगा। कोर एरिया बढ़ने से शहर के लोगों को काफी बड़ी राहत मिलेगी। वे लगातार नगर निगम की उन योजनाओं व कामों को अध्ययन कर रहे हैं,जिनके लागू होने से शहर वासियों को राहत मिले, उन्हें तत्काल लागू किया जाएगा।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105


