

-हर रेहड़ी पर रेहड़ी लगाने वालों के नाम पर मोबाइल नंबर की लगेगी पट्टिका
-हर रेहड़ी पर डस्टबिन रखना होगा अनिवार्य, रेहड़ी को निर्धारित स्थान पर ही लगाएंगे
द बीट्स न्यूज
मोगा। प्रवासी एकता मंच अब शहर भर में सभी प्रवासियों को एक मंच पर जोड़ने व शहर की स्वच्छता व सुगमता के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। ये अभियान लगातार दस दिन तक जारी रहेगा। प्रवासी एकता मंच के प्रमुख विजय मिश्रा ने वीरवार को पुरानी दाना मंडी से ये मुहिम शुरू किया है, जिसमें पहले चरण में फल व सब्जी की रेहड़ी लगाने वालों को जागरूक कर रहे हैं कि वे अपनी रेहड़ी के साथ डस्टबिन जरूर रखें, रेहड़ी पर अपना नाम व फोन नंबर की पट्टिका लगाकर रखें। साथ ही रेहड़ी ऐसे लगायें ताकि ट्रैफिक में किसी भी प्रकार की बाधा न आय।
अभियान को शुभारंभ करते हुए प्रवासी एकता मंच के प्रमुख विजय मिश्रा ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य रेहड़ी व फड़ी लगाने वाले लोगों को स्वच्छता के प्रति जोड़ने व संगठित करने का है, विभिन्न प्रदेशों से रोटी रोटी के लिए आने वाले लोग मोगा में आकर रोटी रोटी भी कमायें, मोगा को स्वच्छ रखने में भी सहयोग प्रदान करें, तभी वे शहरवासियों का प्यार जीत सकेंगे। उन्होंने बताया कि स्वच्छता के साफ है कि अगर हर रेहड़ी पर डस्टबिन होगी तो गंदगी नहीं फैलेगी, रेहड़ी सही जगह पर लगेगी तो ट्रैफिक सुगम रहेगा, यानि आने जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की बाधा नहीं पहुंचेगी।
सभी रेहड़ी पर रेहड़ी लगाने वालों का नाम व नंबर अंकित होगा तो ग्राहक उनके नंबर को नोट कर उन्हें घर से भी आर्डर दे सकेंगे। ताकि रेहड़ी व फड़ी लगाने वालों की अपनी पहचान भी लोगों के बीच उजागर होगी,साथ ही वे टेक्नोलॉजी से जुड़कर अपना कारोबार भी बढ़ा सकेंगे।
विजय मिश्रा का कहना है कि विभिन्न प्रदेशों से आने वाले लोग संगठित होकर अपने तीज त्यौहार भी एक साथ मनायेंगे तो कारोबार के साथ उनकी, उनके परिवार की खुशियां भी बरकरार रह सकेंगी. परंपराएं भी बरकरार रह सकेंगी, किसी भी संकट के समय लोग एक दूसरे के काम आ सकेंगे।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105


