Wednesday, Jan 7, 2026
The Beats
Image default
NEWS

जिला परिषद चुनाव में भाजपा की बनने लगी लोक लहर

जिला परिषद चुनाव में भाजपा की बनने लगी लोक लहर


द बीट्स न्यूज
मोगा। जिला परिषद व ब्लॉक समितियों के चुनावों में जिस प्रकार से गांवों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ती दिखाई दे रही है वह पंजाब में बदलाव का साफ संकेत है। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. हरजोत कमल ने वीरवार को जिला परिषद जोन सिंघावाला से प्रत्याशी सुखजीत सिंह हैप्पी पुरी, जिला परिषद जोन डरोली भाई से प्रत्याशी कमलजीत कौर, ब्लाक समिती जोन डरोली भाई से उम्मीदवार दविंदर सिंह, जोन घल्ल कलां से हरजिंदर कौर, जोन बघेलेवाला से अमरजीत सिंह थंमनवाला, महेशरी से जसप्रीत कौर, जोन कोरेवाला कलां से परमात्मा सिंह व जोन चोटियां कलां से उम्मीदवार चरनजीत कौर के हक में चुनाव प्रचार किया।

बड़ी बात ये है कि हर गांव में जहां भी भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. हरजोत कमल पहुंच रहे हैं, ग्रामीण वहां की समस्याओं को डॉ. हरजोत को ऐसे बता रहे हैं जैसे वही ग्रामीणों की एक मात्र उम्मीद बन गये हैं। डॉ. हरजोत कमल भी किसी को कोई आश्वासन देने के बजाय मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों से बात करके ग्रामीणों की समस्याएं उन्हें बता रहे हैं, साथ ही अधिकारियों से पूछ भी रहे हैं कि इन समस्याओं का हल कब तक होगा, उसका वर्तमान स्टेटस क्या है, डॉ. हरजोत कमल का ये अंदाज ग्रामीणों को खूब भा रहा है।

इस अवसर पर जन समूह को संबोधित करते हुए डा. हरजोत कमल व अन्य प्रवक्ताओं ने कहा कि पंजाब की महिलाओं को मौजूदा सरकार ने एक हजार रुपए का लालच देकर वोट तो हासिल कर लिए, लेकिन अब लोग उनके झूठे वायदों में फंसने वाले नहीं है। अब लोग ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि लोग इस बार भाजपा प्रत्याशियों को वोट देगें क्योंकि भाजपा की सरकारें जिन राज्यों में भी है, उन राज्यों के लोगों की खुशहाली को लोगों ने देखा है। हरियाणा में सरकार बनते ही भाजपा सरकार ने अपने वायदें पूरे करने शुरु कर दिए है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जन कल्याण स्कीमों को पंजाब की मौजूदा सरकार ने लोगों तक पहुंचने ही नहीं दिया तथा जब भाजपा ने इस कार्य को करने का प्रयास किया तो भाजपा नेताओं को डिटेन करना शुरू कर दिया तांकि केन्द्र सरकार की स्कीमों का लाभ लोगों तक न पहुंच सके।

वीरवार को भाजपा के चुनाव प्रचार में पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश महासचिव अनिल सरीन भी चुनाव प्रचार में कूदे, भाजपा नेताओं का काफिला जैसे ही गांवों में पहुंचा, वहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में उमड़े जनसमूह को देख भाजपा नेता अनिल सरीन भी हैरान रह गये. वे कुशल चुनाव रणनीतिकार हैं, उन्होंने जम्मू कश्मीर में भी भाजपा के चुनाव रणनीतिकार के रूप में भाग लेते हुए पार्टी के पक्ष में शानदार परिणाम दिये थे, अब मोगा में दिख रहे बदलाव को भांपते हुए वे उन्हें परिणामों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि गांव में मिल रहे जनसमर्थन में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.हरजोत कमल का लगातार ग्रामीणों के साथ जुड़ाव व उनकी समस्याओं के समाधान के लिए किये जा रहे प्रयास का बड़ा कारण रहा है।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

भाजपा में नेतृत्व का प्रश्न और कार्यकर्ता की उपेक्षा: आत्ममंथन की जरूरत

The Beats

10 लाख रुपये तक कैशलैस इलाज योजना लागू होने से पहले पीसीएमएसए ने मंत्री को दिखाया आइना

The Beats

‘राजनीति’ को समाज सेवा का माध्यम बनाया था ‘सतीश चन्द्र गुप्त विभव’ ने

The Beats

Leave a Comment