
जिला परिषद चुनाव में पहली बार अकेले उतरी भाजपा, हर पोलिंग स्टेशन पर लगा बूथ
द बीट्स न्यूज.मोगा
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ हरजोत कमल ने जिला परिषद चुनाव में पूरे उत्साह व उमंग के साथ जुटे जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए ग्रामीणों का तहे दिल से भाजपा को प्यार देने के लिए आभार व्यक्त किया है।
मोगा जिले के इतिहास में पहला मौका था जब भाजपा अकेले दम पर जिला परिषद और ब्लॉक समितियों का चुनाव लड़ रही थी और हर गांव, हर जोन में भाजपा के बूथ लगे थे। जहां काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला। डॉ हरजोत कमल ने कहा है कि चुनाव परिणाम से पहले ही यह भाजपा की बड़ी विजय है। भाजपा के बूथ जिले के हर पोलिंग स्टेशन पर लगना किसी विजय से कम नहीं है। डॉ.हरजोत कमल का कहना है कि
परिणाम चाहे जो भी हों, भाजपा की सबसे बड़ी कामयाबी इस चुनाव में यही रही कि गांवों में भाजपा की स्वीकार्यता बढ़ी है। ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा की स्वीकार्यता से आने वाले चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन बेहतर होगा।
मतदान वाले दिन भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ हरजोत कमल जिले के हर बूथ तक निजी स्तर पर पहुंचे, कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया ग्रामीणों से लगातार मिलते रहे वहां के माहौल वहां की समस्याओं पर बातचीत करते रहे। खुले मन से डॉ हरजोत कमल ग्रामीणों से मिले, चाहे वह भाजपा का हो या दूसरे दल से संबंधित हो, उनसे हर मुद्दे पर बातचीत की।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105


