Wednesday, Jan 7, 2026
The Beats
Image default
Uncategorized

प्रवासी एकता मंच की ओर से श्री अखंड रामायण पाठ 30 से

-श्री राम मंदिर स्थापना दिवस को समर्पित होगा आयोजन
-धर्म जागरण मंच के प्रदेश संयोजक रामगोपाल होंगे मुख्य अतिथि

मोगा। प्रवासी एकता मंच की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता व सुगमता अभियान के दौरान मंच ने अयोध्या में श्री राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना के एक साल पूरे होने को समर्पित श्री अखंड राम चरित मानस पाठ का आयोजन भारत माता मंदिर में 30 दिसंबर को करने का फैसला लिया है। 31 दिसंबर को 7 कुंडीय यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्म जागरण मंच के प्रदेश संयोजक रामगोपाल होंगे।
गौरतलब है कि श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अंग्रेजी तिथि के अनुसार 22 जनवरी 2024 को हुई थी, लेकिन विक्रम संवत के अनुसार उस दिन तिथि पौष माह की द्वितीया थी, इस बार पौष माह की द्वितीया 31 दिसंबर को है।
ये जानकारी देते हुए प्रवासी एकता मंच के संयोजक विजय मिश्रा ने बताया कि देश के दूसरे प्रदेशों से यहां पर रेहड़ी, फड़ी लगातार व्यापार करने वालों को स्वच्छता व सुगमता अभियान के दौरान व्यापक समर्थन मिल रहा है। रेहड़ी फड़ी लगाने वाले लगातार संकल्प ले रहे हैं कि वे अपनी रेहड़ी के आसपास के माहौल को न सिर्फ साफ सुधरा रखेंगे, बल्कि रेहड़ी भी इस प्रकार से लगाएंगे ताकि ट्रैफिक में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। इसी अभियान के दौरान सभी की इच्छा पर इस अनुष्ठान का फैसला लिया गया।
श्री रामचरित मानस के अखंड पाठ के आयोजन के लिए बुलाई गई बैठक में प्रवासी एकता मंच के संचालन के लिए 21 मेंबरी कमेटी का गठन किया गया। ये कमेटी ही प्रवासी एकता मंच का संचालन करेगी, सदस्यता अभियान चलाकर प्रवासी एकता मंच का विस्तार करेगी। 31 दिसंबर को श्री रामायण के पाठ पूरे होने पर 7 कुंडीय यज्ञ होगा। ये सभी यज्ञ कुंड रामचरित मानस के सभी 7 कांडों को समर्पित होंगे।
बैठक में विजय मिश्रा, वीरेंद्र कुमार सिंह, रोहित कुमार गुप्ता, रामू यादव, बाबूराम यादव, संतोष मौर्य, अजय मौर्या, नरेश मौर्या, उमाकांत मिश्रा, रविंदर,छोटे लाल, राम नरेश मौर्या आदि मौजूद थे।

———

Related posts

प्रशासन की एकता यात्रा में भाजपा डॉ.हरजोत के नेतृत्व में होगी शामिल

The Beats

हरियाली तीज समारोह में झलकी भारतीय संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों की अद्भुत छवि

The Beats

मल्टी डिसीप्लिनरी लर्निंग से बच्चों में व्यापक समझ करें विकसित:जितेन्द्र कर्मन

The Beats

Leave a Comment