महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल


द बीट्स न्यूज नेटवर्क
आगरा। महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त एवं जागरूक बनाने के उद्देश्य से विभव कैपिटल और स्पाइसी शुगर क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष निवेश जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रेरक एवं ज्ञानवर्धक सत्र “ इनसाइट्स दैट शेप स्मार्टर इन्वेस्टिंग” विषय पर आगरा के प्रतिष्ठित होटल ओबेरॉय अमरविलास में अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निवेश से जुड़ी जटिल अवधारणाओं को सरल एवं व्यवहारिक भाषा में प्रस्तुत कर महिलाओं को दीर्घकालिक वित्तीय योजना, जोखिम प्रबंधन तथा स्मार्ट इन्वेस्टिंग के प्रति जागरूक बनाना रहा।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सुश्री राधिका गुप्ता (मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, एडलवाइस म्यूचुअल फंड) रहीं। उनका स्वागत विभव परिवार की वरिष्ठ सदस्या शारदा खंडेलवाल एवं स्पाइसी शुगर क्लब की संस्थापिका पूनम सचदेवा द्वारा उत्साहपूर्वक किया गया।
अपने संबोधन में सुश्री राधिका गुप्ता ने निवेश की बदलती प्रवृत्तियों, दीर्घकालिक वित्तीय अनुशासन, जोखिम संतुलन और स्मार्ट निवेश के व्यावहारिक पहलुओं पर गहन एवं उपयोगी जानकारी साझा की। उनके विचारों ने उपस्थित महिलाओं को न केवल नई सोच दी, बल्कि आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आत्मविश्वास भी प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन विभव कैपिटल की स्वामी ईशा गुप्ता द्वारा किया गया, जबकि मॉडरेटर की भूमिका स्पाइसी शुगर क्लब की संस्थापिका पूनम सचदेवा ने प्रभावशाली ढंग से निभाई। पूनम सचदेवा ने कहा कि इस प्रकार के संवादात्मक सत्र महिलाओं को सही वित्तीय निर्णय लेने में सक्षम बनाते हैं और उनके आत्मविश्वास को सशक्त करते हैं।
इस अवसर पर शलभ गुप्ता ने सभी अतिथियों, वक्ताओं एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम में आगरा की प्रीली जैन, रंजना बंसल, माला खेड़ा, संगीता ढल, गुरप्रीत कोहली, सीमा सिंघल, चांदनी ग्रोवर, पावनी सचदेवा, स्पाइसी शुगर क्लब की सभी सदस्यों तथा विभव परिवार की महिला सदस्यों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
यह सत्र पूर्णतः संवादात्मक रहा, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और निवेश से जुड़े प्रश्नों पर सार्थक चर्चा हुई।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105


