7.7 C
New York
Thursday, Jan 8, 2026
The Beats
Image default
Uncategorized

भाजपा ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया,विजेताओं का किया सम्मान


जिलाध्यक्ष डॉ.हरजोत कमल बोले-हर गांव तक पार्टी की पहुंच, वर्तमान हालातों में शुभ संकेत
द बीट्स न्यूज
मोगा। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. हरजोत कमल ने जिला परिषद चुनावों में पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में समर्पित भाव से कार्य करने वाले समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों एवं ब्लॉक समिति के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
डॉ. हरजोत कमल ने कहा कि जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव भाजपा के लिए एक बड़ी और चुनौतीपूर्ण परीक्षा थे। प्रत्येक जोन में बूथ स्थापित करना, गांव-गांव तक संगठन को सक्रिय करना और हर स्तर पर पार्टी की मौजूदगी सुनिश्चित करना आसान कार्य नहीं था। इसके बावजूद भाजपा के कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ताओं ने जिस एकजुटता, अनुशासन और प्रतिबद्धता के साथ काम किया, वह सराहनीय और प्रेरणादायक है।
उन्होंने कहा कि पूरे जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर, गांव-गांव और हर जोन तक पहुंच बनाकर न केवल पार्टी के बूथ लगाए, बल्कि पार्टी की नीतियों और विचारधारा को आम लोगों तक पहुंचाया। यही कारण है कि आज भाजपा की पहुंच पंजाब के गांव-गांव तक बन चुकी है। यह चुनाव परिणाम इस बात का स्पष्ट संकेत हैं कि भाजपा अब शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी तेजी से अपनी जड़ें मजबूत कर रही है।
डॉ. हरजोत कमल ने आगे कहा कि अब भाजपा के सामने अगली और सबसे बड़ी चुनौती पंजाब के लोगों का दिल जीतने की है। यदि इसी प्रकार पार्टी के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा, समर्पण और सेवा भाव के साथ निरंतर काम करते रहे, तो यह लक्ष्य भी शीघ्र ही प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे संगठन को और मजबूत करने के लिए रणनीति बनाएं, जनता की आवाज बनें और जनहित से जुड़े मुद्दों को पूरी मजबूती से उठाएं।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज और जनता की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करेगा। सेवा, संगठन और समर्पण के मंत्र के साथ भाजपा आने वाले समय में पंजाब के हर गांव और हर दिल में अपनी मजबूत पहचान बनाएगी।

-द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल अंडर-19 बालिका वर्ग रस्साकसी में बना जिला चैंपियन

The Beats

गांव के विकास का पैसा बाढ़ राहत के नाम पर वापस मंगाना अन्याय

The Beats

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभा, सृजनशीलता व संस्कृति का दिखा अनूठा संगम

The Beats

Leave a Comment