Wednesday, Jan 7, 2026
The Beats
Image default
NEWS

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में क्रिसमस दिवस पर आनंद, संगीत व संस्कारों का संगम

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में क्रिसमस दिवस पर आनंद, संगीत व संस्कारों का संगम

द बीट्स न्यूज
आगरा। प्रेम, शांति और उल्लास के संदेश के साथ क्रिसमस दिवस को समर्पित कार्यक्रम प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के एस्ट्रोडोम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस भव्य आयोजन में विद्यार्थियों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा अदिता अग्रवाल के जागरूकता भाषण से हुआ। बाद में विद्यार्थियों ने क्रिसमस डे पर भाषण प्रस्तुत किया।
इसे मौके पर विद्यार्थियों ने नेटीविटी प्ले का प्रभावशाली मंचन किया गया, जिसमें प्रभु यीशु मसीह के जन्म और मानवता के प्रति उनके संदेश को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया।
कक्षा एक के नन्हे विद्यार्थियों ने “जॉय टू द वर्ल्ड” गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया। विद्यालय के कॉयर ग्रुप ने क्रिसमस कैरोल की मधुर धुनों के बीच सांता क्लॉज का आगमन हुआ। ‘जिंगल बेल्स’ और ‘मेरी क्रिसमस’ गीतों पर बच्चों की उल्लासपूर्ण प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे विद्यार्थियों की प्रस्तुतियां रहीं। इनमें स्कूल बैंड, सीनियर, जूनियर एवं सब-जूनियर वर्ग की एकल नृत्य प्रस्तुतियां, समूह गायन, जूनियर व सीनियर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता शामिल रहीं। साथ ही जिला योगासन प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों तथा उद्भव इंटरनेशनल ग्रुप डांस प्रतियोगिता की प्रस्तुति को दर्शकों ने विशेष सराहना दी।
विद्यार्थियों की विभिन्न उपलब्धियों के लिए तीन चरणों में प्रमाण पत्र वितरण किया गया। प्रथम चरण में 48, द्वितीय चरण में 42 तथा तृतीय चरण में 40 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ.सुशील गुप्ता ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया और सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

चंडीगढ़ विवाद पर डॉ.हरजोत कमल ने केन्द के फैसले का किया स्वागत

The Beats

रिजल्ट से पहले भाजपा की विजय, डॉ.हरजोत ने जताया आभार

The Beats

जिला परिषद चुनाव में भाजपा की बनने लगी लोक लहर

The Beats

Leave a Comment