

-स्व. सतीश चंद्र गुप्ता की याद में “विभव अभिव्यक्ति – वक्तृत्व की शक्ति” प्रतियोगिता का आयोजन
-प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में समापन के मौके पर विजयी प्रतियोगियों को किया सम्मानित, नकद पुरस्कार भी
द बीट्स न्यूज
आगरा।
हिंदी भाषा के प्रति आजीवन समर्पित रहे स्व. सतीश चंद्र गुप्ता ‘विभव’ एवं स्व. श्यामा गुप्ता जी की स्मृति को
चिरस्थायी बनाने के उद्देश्य से आयोजित “विभव अभिव्यक्ति – वक्तृत्व की शक्ति” प्रतियोगिता में अपने शानदार शब्द शिल्प व अभिव्यक्ति कौशल के दम पर सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल की छात्रा वैष्णवी शर्मा ने पहला स्थान हासिल कर 31 हजार रुपये की नकद राशि जीती। ये गरियामयी आयोजन प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में दो दिन तक चला। आयोजन के अंतिम दिन समापन पर प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
समारोह का शुभारंभ स्वागत गीत व स्व. सतीश चंद्र गुप्ता की याद में स्मृति गीत के साथ हुआ। तत्पश्चात् स्कूल के डायरेक्टर डॉ. सुशील गुप्ता, सुनीता गुप्ता, सुनील गुप्ता, बेनू गुप्ता, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव, समस्त अतिथिगण एवं निर्णायक मंडल द्वारा दीप प्रज्वलन किया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया।
प्रतियोगिता में आगरा के 22 प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतियोगिता का विषय था। करियर चुनने का आधार परिवार बनाम रुचि, जिसमें कुल 11 प्रतिभागी चयनित हुए। चयनित प्रतिभागियों ने आज द्वितीय चरण, जिसका विषय था – घटते हुए पारिवारिक मूल्य -एक गंभीर समस्या में अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
ये बने विजेता
प्रथम स्थान (₹31,000)- वैष्णवी शर्मा (सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल)
द्वितीय स्थान (₹21,000)- मुस्कान शाल्या (सुमित राहुल मेमोरियल स्कूल)
तृतीय स्थान (₹11,000)- वैष्णवी शर्मा (शिवालिक कैंब्रिज पब्लिक स्कूल)
प्रथम सांत्वना पुरस्कार (₹5,100)- विशाखा सिंह (श्री राम स्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज)
द्वितीय सांत्वना पुरस्कार (₹5,100)- परी कटारा (सेंट एंड्रयूज स्कूल, बरौली अहीर)
इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर प्रख्यात डाॅ. श्रुति सिन्हा, डॉ. सुनीता रानी घोष व डॉ. निशीथ गौड़ निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित रहे।
डाॅ. सुनीता रानी घोष जी ने कहा कि प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों ने न केवल उनके ज्ञान को दर्शाया है बल्कि उनके व्यक्तित्व व भविष्य के प्रति दृष्टिकोण को भी प्रकट किया है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की भूरि-भूरि सराहना की।
निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि हम अपने पिता श्री सतीश चंद्र गुप्ता की याद में आयोजित इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाना चाहते हैं। उनकी हिंदी भाषा और शिक्षा के प्रति समर्पण भावना ने ही हमें इस पहल हेतु प्रेरित किया है। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं अंकिता गुप्ता व युक्ता मित्तल ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुति दी, जिससे विद्यालय परिसर में उपस्थित सभी लोग भाव विभोर हो गये।
इस अवसर पर मोहन खंडेलवाल, शारदा गुप्ता, केके पालीवाल व भारत सरकार के फुटवियर और लेदर इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन पूरन डाबर ने स्व. सतीश जी के विषय में अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों में राजीव नारायण, सुयश गुप्ता, लवली कथूरिया, डेजी गुजराल, पवन आगरी, अखिल दीक्षित, आनेंद्र सिंह, डॉ. मुनीश्वर गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, रेनू भगत, डॉ. नवीन गुप्ता की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन अर्शिया मखीजा ने किया गया।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105


