प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में अप्सा की कार्यशाला


द बीट्स न्यूज
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी विषय के अध्यापकों के शैक्षणिक कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य से लगाई गई एक दिवसीय कार्यशाला में अंग्रेजी अध्यापकों ने बच्चों की प्रतिभा पहचानने और निखारने के गुर सीखे, बच्चों की प्रतिभा को पहचानकर ही उनका सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। एक आदर्श शिक्षक के लिए ये प्राथमिक गुण है।
वर्कशॉप का आयोजन अप्सा (एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा) की ओर से किया गया।
‘प्रतिभा की पहचान और उसका संवर्धन : विकसित होते भविष्य के लिए एक शिक्षक का दृष्टिकोण’ विषय पर केंद्रित इस कार्यशाला में अप्सा से संबद्ध 35 विद्यालयों के 123 शिक्षकों ने सहभागिता की। कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को नवीन शिक्षण विधियों से अवगत कराना तथा विद्यार्थियों की अंतर्निहित प्रतिभा को पहचानकर उसे निखारने के लिए प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विक्रांत बहरी ने शिक्षकों को प्रभावी शिक्षण तकनीकों और छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में कोई न कोई विशिष्ट प्रतिभा होती है, आवश्यकता है तो उसे पहचानने और सही दिशा देने की। उन्होंने शिक्षकों से छात्रों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं को समझने तथा अपने शिक्षण तरीकों को समय के अनुरूप ढालने का आह्वान किया।
विक्रांत बहरी ने बदलते शैक्षणिक परिदृश्य में नवाचार और तकनीक के प्रभावी उपयोग पर भी बल दिया, ताकि विद्यार्थी भविष्य की चुनौतियों के लिए स्वयं को बेहतर रूप से तैयार कर सकें।
इस अवसर पर अप्सा अध्यक्ष एवं प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण तकनीकों से परिचित कराना और उन्हें विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचानने व विकसित करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों के शिक्षण कौशल को और सशक्त करेंगे तथा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
कार्यशाला के दौरान संवादात्मक गतिविधियों, व्यावहारिक उदाहरणों और अनुभव साझा करने के माध्यम से शिक्षकों को सक्रिय रूप से जोड़ा गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय की शिक्षिका मोना काबरा ने किया।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105


