

पंचम शैल विन अंतर्विद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट
द बीट्स न्यूज़ नेटवर्क
आगरा। पंचम शैल विन अंतर्विद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन रोमांचक सेमी फाइनल मुकाबले देखने को मिले। फाइनल मुकाबले आज होंगे।
दूसरे दिन के मुकाबलों में
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में खेल भावना और उत्साह का शानदार प्रदर्शन दिखा।
अंतर्विद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे रोमांचक मुकाबलों में
अंडर-13 सिंगल्स (बालिका)
सेमीफाइनल में वैष्णवी आचार्य (सचदेवा मिलेनियम स्कूल) तथा नव्या (सेंट पैट्रिक स्कूल) ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
अंडर-13 सिंगल्स (बालक)
इस वर्ग में आर्यन (गायत्री पब्लिक स्कूल, वज़ीरपुरा) और अक्षत (शिवालिक कैम्ब्रिज) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
अंडर-17 सिंगल्स (बालिका)
कड़े मुकाबलों के बाद इशी (ताज इंटरनेशनल) और जया (गायत्री पब्लिक स्कूल, वज़ीरपुरा) फाइनल में पहुंचीं।
अंडर-17 सिंगल्स (बालक)
इस वर्ग में अर्पित अग्रवाल (प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल) तथा हर्षज (गायत्री पब्लिक स्कूल, वज़ीरपुरा) ने जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट हासिल किया।
अंडर-17 मिक्स्ड डबल्स
मिक्स्ड डबल्स में आयुष/स्मिता (सेंट एंड्रयूज स्कूल, कमला नगर) और भविष्य/दिव्यांशी (दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल) ने सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट के सभी फाइनल मुकाबले आगामी चरण में खेले जाएंगे, जिनके विजेताओं को नकद पुरस्कार, प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे।
इस अवसर पर टूर्नामेंट प्रभारी एवं विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक अभि सिरोही, नरेंद्र कुशवाह, काजल वासुदेवा, ऋषभ गौतम, आसिया कैफ़, चीफ रेफरी एम.पी. भल्ला सहित ऑफिशियल्स मयंक कपूर, इमरान, चंद्रकांत, नितिन एवं तनीश उपस्थित रहे।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105


