The Beats
Image default
Uncategorized

‘आप शहर की स्वच्छता का ध्यान रखें, स्थायी रूप से जगह मैं आवंटित कराकर दूंगा’

‘आप शहर की स्वच्छता का ध्यान रखें, स्थायी रूप से जगह मैं आवंटित कराकर दूंगा’
हाइवे लिंक रोड पर मछली कारोबार बंद कराने के बाद मिलने पहुंचे दुकानदारों को मेयर प्रवीन पीना ने दिया भरोसा
सत्येन ओझा (द बीट्स न्यूज)


मोगा। नगर निगम के मेयर प्रवीन कुमार पीना ने शहर में मछली मार्केट के दुकानदारों को दो टूक शब्दों में कहा कि वे अपनी दुकानों के आसपास सफाई व स्वच्छता का ध्यान रखें, दुकानों के लिए वे विधायक डॉ.अमनदीप कौर अरोड़ा के साथ मिलकर
स्थायी रूप से जगह उन्हें दिलाएंगे।
फिरोजपुर हाइवे लिंक रोड से मछली मार्केट के दुकानदारों को हटाने के बाद वे मेयर प्रवीन कुमार पीना से मिलने नगर निगम पहुंचे थे। उन्होंने मेयर से आग्रह किया कि इस समय मछली मार्केट के दुकानदारों का सीजन है, ऐसे समय में उनका रोजगार बंद करा दिया गया है, ये उनके साथ अन्याय है। मेयर प्रवीन कुमार पीना ने नगर निगम के सफाई कर्मचारी यूनियन के साथ पहुंचे मछली मार्केट के दुकानदारों को स्पष्ट रूप से समझाया कि हाइवे लिंक रोड पर तो अब उन्हें किसी भी स्थिति में नहीं बैठने दिया जाएगा, क्योंकि ये शहर की स्वच्छता व हाईकोर्ट के आदेशों की बाध्यता है, लेकिन वे इस स्थिति से काफी दुखी हैं, उनका रोजगार दो दिन के लिए बंद हुआ है, इसके लिए क्षमा चाहते हैं, जल्द ही उन्हें स्थायी रूप से ऐसा स्थान कानून के दायरे में रहते हुए दिलाएंगे जिससे बाद में उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। वे उन्हें स्थायी समाधान देंगे, लेकिन दुकानदारों को भी ये ध्यान रखना होगा कि अपनी दुकानों के आसपास कहीं गंदगी नहीं दिखनी चाहिए, अभी जो स्थिति है वह अच्छी नहीं है। मछली मार्केट से गुजरते समय दुर्गन्ध से बुला हाल होता है। उनकी समस्या का वे समाधान करेंगे, शहर की स्वच्छता का वे ध्यान रखें। इस पर सभी दुकानदारों ने मेयर प्रवीन कुमार पीना को भरोसा दिया कि उन्हें स्थायी रूप से जगह मिलती है जो दोबारा सफाई की शिकायत नहीं आने देंगे। कारोबार भी करेंगे, शहर को भी स्वच्छ रखेंगे।

क्या है मामला
मछली मार्केट के दुकानदार पिछले करीब पांच साल से जगह के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं, उन्हें कई बार उजाड़ा जा रहा है। साल 2018 में मछली मार्केट के दुकानदार हों या फिर रेहड़ी फड़ी लगाने वालों का मामला हो, केन्द्र सरकार की योजना के तहत वेंडर पॉलिसी के तहत उन्हें उनके कारोबार के लिए नगर निगम को जगह उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी है, ताकि शहर में ट्रैफिक में भी बाधा न हो उचित जगह पर ये लोग अपना कारोबार भी कर सकें। योजना आने के बाद शहर के कुछ स्थानों को वेंडर जोन के रूप में साल 2021 में चिन्हित किया गया था, लेकिन इस अवधि में रेहड़ी व छोटे दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ा तो कई बार, लेकिन केन्द्र की योजना पर अमल नहीं किया। पुरानी दाना मंडी में भी अतिक्रमण के नाम पर रेहड़ी फड़ी वालों को रोजगार उजाड़ दिया गया था, लेकिन 239 लोगों को जगह आवंटन करने की साल 2021 में सूची बनने के बाद आज तक उन्हें जगह आवंटित नहीं की गई। हटाये गये मेयर बलजीत सिंह चानी के कार्यकाल में तो जगह आवंटन के लिए नगर निगम का करीब एक करोड़ के लगभग बजट का भी निगम की बैठक में प्रस्ताव पास कर दिया गया था, जबकि योजना में किसी भी वेंडर को कोई राशि या उन्हें स्ट्रक्चर बनाने का प्रावधान ही नहीं है, सिर्फ जगह देनी है, उस जगह पर कैसे उन्हें कारोबार करना है, इसके नियम तय करने हैं लेकिन आज तक नगर निगम योजना को लागू करने में पूरी तरह विफल रही है।
——

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

मोगा में दिखा कैप्टन अमरिंदर सिंह का फौजी अंदाज, बोले-पंजाब में फतेह करके रहेंगे

The Beats

रेलवे रनिंग स्टाफ के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ जालंधर में गेट मीटिंग

The Beats

गांव के विकास का पैसा बाढ़ राहत के नाम पर वापस मंगाना अन्याय

The Beats

Leave a Comment